UPSC एनडीए व एनएसीडीएस 2022 की लिखित परीक्षा कल, ध्यान रखें ये बातें
UPSC NDA Exam 2022: संघ लोक सेवा आयेाग की एनडीए व एनएसीडीएस 2022 की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को आयोजित हो रही है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।
UPSC NDA Exam 2022: फरीदाबाद के एसडीएम परमजीत चहल ने कहा कि यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए व एनएसीडीएस 2022 की लिखित परीक्षा में कोई भी कोताही नहीं बर्दाश्त होगी। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही करें। एसडीएम परमजीत चहल आज शनिवार को सेक्टर-12 के कन्वेंशन हाल में परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए आयोजित फाइनल रिहर्सल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर को टिप्स दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि 04 सितंबर रविवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा फरीदाबाद में एनडीए व एनएसीडीएस की 2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए जिला फरीदाबाद में 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए केंद्रवार ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर की नियुक्तियां की गई हैं। लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अन्य अधिकारियों द्वारा सभी ऑफिसर एवं मजिस्ट्रेट को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
यूपीएससी के सैक्शन आफिसर आशीष ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर 12405 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एनडीए/एनए की परीक्षा पहले चरण में सुबह 10 से 12:30 बजे और दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। इसी प्रकार सीडीएस-ll परीक्षा पहले चरण में सुबह 09 से 11 बजे तक और दूसरे चरण में 12 बजे से दो बजे तक तथा तीसरे चरण में दोपहर 03 बजे से सांय 5 बजे तक होगी। परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। परीक्षा केंद्रो में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अन्दर जा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रो के अन्दर जाने पर यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी है।
फाइनल रिहर्सल में सीटीएम नसीब कुमार,यूपीएससी के सहायक सैक्शन आफिसर सुनील कुमार, एसीपी सतपाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी मुनेष चौधरी, तहसीलदार नेहा सारण, नायब तहसीलदार अजय कुमार, कर्ण कुमार सहित सम्बधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यूपीएससी एनडीए परीक्षा का टाइम :
यूपीएससी एनडीए परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगा। वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। आयोग की से परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश देने के निर्देश हैं। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
UPSC NDA 2022: अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन्स-
एडमिट कार्ड पर दिए हुए परीक्षा केंद्र में ही अभ्यर्थियों को नियत समय तक प्रवेश दिया जाएगा।
हाजिरी लगाने व ओएमआर शीट भरने के लिए अभ्यर्थियों को सलाह है इसके लिए अपने काले रंग का बॉल प्वॉइंट पेन ही साथ ले जाएं।
परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनना/फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के अभ्यर्थी को प्रवेश से रोका जा सकता है। साथ सभी अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। अभ्यर्थी अपने साथ सैनिटाइजर की छोटी बॉटल भी रख सकते हैं।
किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। मोबाइल वगैरह पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।