UPSC NDA Exam 2021: एनडीए परीक्षार्थियों को मिलेगी अनुमति
UPSC NDA Exam 2021: कोरोना के मद्देनजर रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू के दौरान एनडीए परीक्षा के अभ्यर्थियों को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने देर शाम सभी जिलाधिकारियों को...
UPSC NDA Exam 2021: कोरोना के मद्देनजर रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू के दौरान एनडीए परीक्षा के अभ्यर्थियों को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने देर शाम सभी जिलाधिकारियों को इस बाबत आदेश दिए हैं। रविवार को विभिन्न केंद्रों पर एनडीए प्रवेश परीक्षा होने जा रही है। शनिवार को सरकार ने राज्यभर में रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू का फैसला लिया है। इस कर्फ्यू में उक्त परीक्षा के परीक्षार्थियों को भी छूट दे दी है।
सीएम तीरथ रावत ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिहाज से यह कदम उठाया गया। परीक्षार्थी जिस किसी भी वाहन से जा रहे हो उन्हें सिर्फ अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा।
इससे पहले देश में कोरोना संकट को देखते हुए अभ्यर्थियों ने एनडीए परीक्षा को टालने की भी मांग की थी। लेकिन यूपीएससी की ओर से राज्यों से अपील की गई थी कि वे रविवार (18 April 2021) को होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को छूट जारी करे। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को एडीए परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अनुमति देने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।