Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC NDA Exam 2021: Mathematics complicated in NDA-CDS exam some general knowledge questions asked

UPSC NDA Exam 2021: एनडीए-सीडीएस परीक्षा में गणित ने उलझाया, पूछे गए सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) के लिए रविवार को हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों को गणित के प्रश्नों ने उलझाया। सीडीएस में अंकगणित के सवाल स्तरीय...

Saumya Tiwari वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजMon, 15 Nov 2021 06:07 AM
share Share

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) के लिए रविवार को हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों को गणित के प्रश्नों ने उलझाया। सीडीएस में अंकगणित के सवाल स्तरीय थे। इसके अलावा सामान्य अध्ययन के पेपर औसत स्तर के तो अंग्रेजी के प्रश्न आसान थे। एनडीए में गणित के 120 प्रश्नों में से 80 तो सामान्य स्तर के थे लेकिन तकरीबन 40 सवाल उलझाने वाले थे। जिसकी तैयारी अच्छी थी, वही पूरे आत्मविश्वास से पेपर हल कर सका।

बिशप जानसन गर्ल्स विंग कटरा में परीक्षा देने वाले प्रद्युम्न पांडेय के अनुसार पेपर औसत था। अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के प्रश्न स्तरीय थे। कोई कठिनाई नहीं हुई। गणित के 100 जबकि सामान्य ज्ञान व अंग्रेजी के 120-120 प्रश्न पूछे गए थे। कुल 300 नंबर का पेपर था।

सीडीएस में पूछे सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न

● आत्मसम्मान आंदोलन किसने प्रारंभ किया

● भारत में महात्मा गांधी की पहली महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपस्थिति कहां हुई।

● जहांआरा की लिखी शेख मोईनुद्दीन चिश्ती की जीवनी किस नाम से जानी जाती है।

● निम्नलिखित भारतीय राजाओं में से किसकी प्रशंसा प्रयाग प्रशस्ति में अलंकृत शब्दों में है।

● संविधान के किस अनुच्छेद के तहत पंचायतों में महिलाओं की सीटों के आरक्षण का उपबंध है।

63 अभ्यर्थी शामिल

जिले के 102 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित एनडीए और सीडीएस की परीक्षा में 62.74 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के लिए कुल 41,846 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सीडीएस की परीक्षा जिले के 18 केंद्रों पर सुबह नौ से 11 बजे, दोपहर 12 से दो और फिर तीन से पांच बजे तक तीन पालियों में हुई। जबकि एनडीए की परीक्षा 84 केंद्रों पर सुबह 10 से 12:30 बजे और दोपहर दो से शाम 4:30 बजे तक हुई।

पहली बार लड़कियों को भी मिला मौका

एनडीए की परीक्षा में पहली बार लड़कियां भी शामिल हुईं। रविवार को दो पालियों में आयोजित परीक्षा में शामिल होने केंद्रों पर पहुंची छात्राओं के चेहरे पर उत्साह दिखा। देशभर में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने एनडीए के लिए आवेदन किया था, जिसमें लड़कियों की संख्या 1.70 लाख से अधिक थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने लड़कियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें