Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC NDA 2 Result 2023 Out: Check Here

UPSC NDA 2 Result 2023: यूपीएससी एनडीए-एनए 2 रिजल्ट जारी, यहां देखें

UPSC NDA 2 Result 2023 Out: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (यूपीएससी एनडीए और एनए II 2023) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

Shrishti Chaubey लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 07:01 PM
share Share

UPSC NDA 2 Result 2023: यूपीएससी ने आज एनडीए और एनए के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। 26 सितंबर यानी आज संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (यूपीएससी एनडीए और एनए II 2023) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स जिन्होंने एनडीए और एनए का एग्जाम दिया है, वे यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं। 3 सितंबर के दिन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा, (II) का आयोजन किया गया था। 

400 रिक्तियों के लिए यूपीएससी द्वारा एनडीए और एनए II की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिनमें से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 375 रिक्तियां और नौसेना अकादमी में 25 रिक्तियां थीं।

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, रिजल्ट्स जारी होने के लगभग 15 दिनों बाद उम्मीदवारों की मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। (एसएसबी साक्षात्कार समाप्त होने के बाद) तीस दिनों तक वेबसाइट पर मार्कशीट उपलब्ध रहेगी। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट 
1- यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
2- होमपेज पर यूपीएससी एनडीए और एनए रिजल्ट लिंक पर जाएं 
3- अपना रिजल्ट चेक करें 
4- रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालना न भूलें 
अधिक जानकारी जानने के लिए कैंडिडेट्स यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in चेक कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें