UPSC NDA 2023 Registration: कल है फॉर्म भरने का आखिरी दिन, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में होंगी भर्तियां
UPSC NDA 2023 Registration: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) कल 10 जनवरी, 2023 को नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA 1) के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा। बता दें, आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर को शुरू हुई थी। जिन उम्
UPSC NDA 2023 Registration: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) कल 10 जनवरी, 2023 को नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA 1) के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा। बता दें, आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर को शुरू हुई थी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह इस भर्ती परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन उम्मीदवारों ने फॉर्म भर लिया है और फॉर्म विड्रॉल करना चाहते हैं, वह 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच ऐसा कर सकते हैं। NDA 1 2023 परीक्षा 16 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
जानें- जरूरी तारीखें
आवेदन करने की तारीख शुरू- 21 दिसंबर 2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 जनवरी (शाम 6 बजे तक)
फॉर्म विड्रॉल करने की तारीख- 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख- परीक्षा से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
परीक्षा की तारीख- 6 अप्रैल 2023
365 पदों पर होंगी भर्तियां
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में कुल 395 पद भरने के लिए हैं। इसमें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित 19 पद शामिल हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि केवल पुरुष उम्मीदवार ही नौसेना अकादमी के लिए पात्र हैं।
UPSC NDA REGISTRATION PROCESS 2023: ऐसे भरना है फॉर्म
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होम पेज पर जाकर “Active Examinations" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- उसके बाद, उम्मीदवारों को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। यदि वे पहले से पंजीकृत हैं तो वे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
स्टेप 4- सभी आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म को पूरा करें।
स्टेप 5- अब अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को भरें।
स्टेप 6- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 7- एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन हो जाने के बाद, यूपीएससी एनडीए आवेदन फॉर्म जमा किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।