Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Mains results 2019 Date and Time update: Civil Services Mains results 2019 declared check latest updates

UPSC Mains results 2019: यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 27 जनवरी से इंटरव्यू

UPSC Civil Services Mains results 2019: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम ( UPSC Main Result 2019 ) घोषित कर दिया है। नतीजे 14 जनवरी को घोषित किए गए।  यूपीएससी...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2020 10:40 AM
share Share
Follow Us on

UPSC Civil Services Mains results 2019: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम ( UPSC Main Result 2019 ) घोषित कर दिया है। नतीजे 14 जनवरी को घोषित किए गए।  यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 29 सितंबर के बीच किया गया था। मेन्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 275 मार्क्स का होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन में 896 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं।  उम्मीदवार अब इंटरव्यू के लिए -समन  पत्र  27 जनवरी, 2020  से  आयोग  की  वेबसाइट  www.upsc.gov.in और www.upsconline.in  से  डाउनलोड  कर  सकते हैं।

सिविल सर्विस मेंस परीक्षा में 11,845 उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया था।  हर वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों -- प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार-- में आयोजित की जाती है। इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। 

UPSC Civil Services Mains results 2019 : यूं कर चेक करें

स्टेप 1: upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: ‘UPSC Mains result लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : लिंक पर क्लिक करने पर इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम और उनके रोल नंबर आ जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें