Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Mains Result 2022: Result of UPSC main exam declared

UPSC Mains Result 2022: यूपीएससी मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित

UPSC Mains Result 2022 : संघ लो सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। यूपीएससी मुख्य परीक्षा के परिणाम लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.i

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 7 Dec 2022 06:35 AM
share Share
Follow Us on

UPSC Mains Result 2022 : संघ लो सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। यूपीएससी मुख्य परीक्षा के परिणाम लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि मुख्य परीक्षाएं 16 सितंबर से 25 सितंबर के बीच आयोजित हुईं थीं। आयोग ने सभी सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं। अब सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू केचरण से गुजरना होगा। इंटरव्यू 275 अंकों का होगा और इसके कोई न्यूनतम क्वालीफाईिंग मार्क्स नहीं हैं।इस राउंड के बाद पूरी फाइनल रिजल्ट जारी होगा और सफल हुए उम्मीदवार IAS, IPS, IFS, IRS, and IRTS.में जाएंगे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद अब सफल अभ्यर्थी अपने सभी जरूरी दस्तावेज साक्षात्कार के लिए रेडी रखें।  यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अगले साल के शुरुआत में ही आयोजित किया जाएगा। ऐसे  में सभी अभ्यर्थियों को जरूरी दस्तावेज तैयार रखने चाहिए। दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ ओरिजनल दस्तावेज भी अभ्यर्थी अपने पास रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें