Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Mains Exam These things have to be kept in mind in Mains exam answer should be 100-200 words limit

UPSC Mains Exam: मेन्स परीक्षा में इन बातों का रखना है ध्यान, इतने शब्द- सीमा में होना चाहिए आंसर

UPSC Mains Exam Tips 2024: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में इस साल 14,627 उम्मीदवार यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं। आइए जानते हैं मेन्स परीक्षा के लिए कैसे तैयारी करनी है और किन बातों

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 July 2024 06:40 PM
share Share

UPSC Mains Exam Tips 2024: यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 के रिजल्ट जारी हो गए हैं, जिसमें 14,627 उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। बता दें, IAS, IPS बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा का दूसर चरण मेन्स परीक्षा  है। जिसके मार्क्स फाइनल रिजल्ट में जोड़े जाते हैं। यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा एक डिस्क्रिप्टिव टाइप की होती है। जिसमें कुल 1750 अंकों के 9 पेपर शामिल हैं। आइए जानते हैं, यूपीएससी सीएसई मेन्स की तैयारी कैसे करनी चाहिए और किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

यूपीएससी सलाहकार रवि कपूर ने बताया कि यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा में किन बातों का खास ध्यान रखना है और तैयारी कैसे करनी चाहिए।

- मेन्स परीक्षा में सबसे जरूरी पार्ट आंसर राइटिंग का है। इसलिए अभी से आंसर राइटिंग बेस्ट करने के लिए इस पर खास ध्यान दें और जल्दबाजी में कोई आंसर न लिखें। आंसर लिखते समय धैर्य की आवश्यकता होती है। अपना फोकस बनाए रखें।

- मेन्स परीक्षा कुल मिलाकर 27 घंटे की होती है, जिसमें 3 घंटे की अवधि के 9 पेपर शामिल होते हैं। हो सकता है कि आपको अभी तक इसका एहसास न हो, लेकिन इतने घंटे किसी परीक्षा में लगातार लिखना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए मेन्स परीक्षा में शामिल होने से पहले पेन से लिखने की खूब प्रैक्टिस करें।

- यूपीएससी 2024 मुख्य परीक्षा के लिए आपको जिस प्रकार की राइटिंग की आवश्यकता है वह सटीक, तार्किक और वस्तुनिष्ठ होना चाहिए। कुछ भी ऐसा न लिखें, जो समझ से बाहर हो।

- मेन्स परीक्षा में प्रश्नों की सामान्य शब्द लंबाई 100-200 शब्द यानी लगभग 10 वाक्य होती है। ऐसे में कोशिश करें कि आप जो भी आंसर लिख रहे हैं, वे इन्हीं शब्द- सीमा के भीतर हो। ओवरराइटिंग करने से बचें।

-  यूपीएससी निबंध (essay) के अंक आपके यूपीएससी मुख्य प्रदर्शन को बढ़ावा देने में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। निबंध भी मेन्स पेपर का सबसे जरूरी हिस्सा है। ऐसे में रोजान एक निबंध को लिखें और उनकी प्रैक्टिस करें। बता दें, यूपीएससी के निबंध विषयों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और दार्शनिक पहलुओं सहित कई तरह के मुद्दे शामिल होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें