Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Main Exam 2023 Date: Time-table of Civil Services Examination Main released check at upsc gov in

UPSC Main Exam 2023 Date : सिविल सेवा परीक्षा मुख्य का टाइम-टेबल जारी, upsc.gov.in पर चेक करें

UPSC Main Exam 2023 Date : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2023 में भाग लेने के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थी परीक्षा का

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 July 2023 09:35 PM
share Share

UPSC Main Exam 2023 Date : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2023 में भाग लेने के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थी परीक्षा का पूरा टाइम-टेबल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) 2023 का आयोजन 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को किया जाएगा। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा का शेड्यूल:
तारीख --------पहला सत्र----------दूसरा सत्र

15 सितंबर ---पेपर I निबंध ----कोई पेपर नहीं

16 सितंबर----पेपर-II (सामान्य अध्ययन-I)---पेपर-III (सामान्य अध्ययन-II)

17 सितंबर--पेपर-IV (सामान्य अध्ययन-III)---पेपर -V (सामान्य अध्ययन-IV)

23 सितंबर---पेपर- ए (भारतीय भाषा)---पेपर बी (अंग्रेज़ी)

24 सितंबर---पेपर-VI (वैकल्पिक विषय पेपर-1)----पेपर-VII(वैकल्पिक विषय पेपर-2)

यहां देखिए UPSC Main 2023 Exam Time-Table Notice

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को किया गया था और इसका रिजल्ट 12 जून 2023 को घोषित किया गया था। यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 में कुल 14624 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें