Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Lecturer Recruitment 2020: Change in the examination center of some candidates in the 1473 Lecturer Recruitment Examination in Govt Inter College

UPSC Lecturer Recruitment 2020: इंटर कॉलेज में 1473 प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में बदलाव

UPPSC Lecturer Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज में विविध विषयों के 1473 प्रवक्ता (Lecturer ) पदों पर भर्ती के लिए 19 सितंबर को होने वाली परीक्षा से जुड़े कुछ...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 Sep 2021 03:05 PM
share Share
Follow Us on

UPPSC Lecturer Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज में विविध विषयों के 1473 प्रवक्ता (Lecturer ) पदों पर भर्ती के लिए 19 सितंबर को होने वाली परीक्षा से जुड़े कुछ अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र के पते में बदलाव किया गया है।

यूपीपीएससी की ओर से जारी ताजा नोटिस के अनुसार, यूपीपीएससी, प्रयागराज द्वारा 19 सितंबर 2021 को प्रदेश के 16 जनपदों में प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेजों में भर्ती 2020 परीक्षा (प्रारंभिक) आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा से संबंधित कानपुर नगर जनपद के एक परीक्षा केंद्र के पते में बदलाव किया गया है। यह बदलाव रोल नंबर 279041 से 284582 तक के अभ्यर्थियों लिए लागू होगा।

इन अभ्यर्थियों के लिए पुराने परीक्षा केंद्र का पता- राजकीय इंटर कॉलेज भौंती, चुन्नीगंज 96/8, लाल इमली चौराहा, कानपुर नगर था जिसके स्थान पर अब नया परीक्षा केंद्र - परीक्षा उपकेंद्र कोड-41/146 राजकीय इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज 96/8, लाल इमली चौराहा, कानपुर नगर किया गया है। अत: अभ्यर्थी अब नए पते के अनुसार ही परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे।

upsc lecturer recruitment exam

आयोग की ओर से नोटिफिकेशन अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कि गया था। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 दिसंबर 2020 से 22 जनवरी 2021 तक मांगे गए थे।

यूपीपीएससी की इस प्रवक्ता भर्ती के कुल 1473 रिक्त पदों में से 991 पद पुरुष संवर्ग के हैं। इनमें से 400 पद अनारक्षित, 98 पद ईडब्लूएस, अन्य पिछ़डा वर्ग के 265, अनुसूचित जाति के लिए 210 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 18 पद हैं। इस क्रम में महिला संवर्ग के 482 पदों में 203 पद अनारक्षित, ईडब्लूएस के 42, अन्य पिछड़ा वर्ग के 130, अनुसूचित जाति के 101 एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 6 पद आरक्षित हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें