Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC interview: Successful candidates in UPSC Civil Services Mains examination can prepare for Jamia RCA UPSC Civil Services interview apply at www jmi ac in

UPSC interview: यूपीएससी में सफल उम्मीदवार कर सकते हैं जामिया के RCA में इंटरव्यू की तैयारी, www.jmi.ac.in पर करें अप्लाई

जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकेडमी (RCA) ने यूपीएससी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2019 ( UPSC Civil Services Mains 2019) में सफल रहे उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। अल्पसंख्यक,...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2020 07:27 AM
share Share

जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकेडमी (RCA) ने यूपीएससी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2019 ( UPSC Civil Services Mains 2019) में सफल रहे उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी समुदायों की महिलाएं पर्सेनेल्टी टेस्ट कोचिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि रेजिडेंशियल कोचिंग अकेडमी (RCA यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए तैयारी कराती है। चयनित उम्मीदवारों को सितंबर 2020 तक फ्री हॉस्टल, लाइब्रेरी और दूसरी एकेडमिक सुविधाएं मिलेंगी। हॉस्टल में लिमिटेड सीट्स हैं और पहले आओ पहले पाओ पर सीटें मिलेंगी। 

इस सप्ताह के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में  स्पेशल लेक्चर कम क्वेशन आंसर सेशन कृषि, पर्यावरण, कानूनी मामलों, आईआर और सामाजिक मुद्दों पर किए जाएंगे।  यहां होने वाले मॉक इंटरव्यू पैनल में वरिष्ठ सिविल सेवक और शिक्षाविद शामिल होंगे। जामिया आरसीए का ओरिएंटेशन सत्र 3 फरवरी 2020 से शुरू होगा। आवेदकों से विवरण और आवेदन पत्र के लिए  www.jmi.ac.in पर सभी जानकारी देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें