Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Interview 2022 know about dress code of female and male candidates saree coat pant

UPSC Interview 2022: इंटरव्यू में ऐसे कपड़े पहन कर जाएं लड़के और लड़कियां, तैयार होने के बाद शीशे में खुद को देखकर पूछें ये सवाल

UPSC Interview 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में एक होती है। जिसे क्लियर करने के लिए दिन रात एक करने पड़ते हैं। यूपीएससी की परीक्षा में तीन चरण होते हैं, प्रीलिम्स

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 31 Oct 2022 02:11 PM
share Share

UPSC Interview 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में एक होती है। जिसे क्लियर करने के लिए दिन रात एक करने पड़ते हैं। यूपीएससी की परीक्षा में तीन चरण होते हैं, प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू। ये तीनों चरण बहुत महत्वपूर्ण है। इंटरव्यू आखिरी चरण है। जहां पर वह उम्मीदवार पहुंचते हैं जिन्होंने मेंस परीक्षा पास की हो। जो उम्मीदवार यूपीएससी की तैयारी कर हैं या भविष्य में करने वाले हैं, आइए विस्तार से जानते हैं  UPSC इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को कैसे कपड़े पहनना चाहिए। बता रही है IAS तनु जैन।

यूपीएससी इंटरव्यू एक फॉर्मल प्रोसेस है, जिसमें उम्मीदवारों की पर्सनालिटी बोर्ड पैनल द्वारा परखी जाती है। ऐसे में इंटरव्यू के दिन उम्मीदवार इस टेंशन में रहते हैं कि उन्हें क्या और कैसे पहन कर जाना है और जो कपड़े पहनकर जा रहे हैं वह अनकंफर्टेबल तो नहीं है।

इस पर IAS तनु ने बताया, " यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान क्या पहनकर जाना है, इस पर उम्मीदवार सबसे ज्यादा समय बर्बाद करते हैं। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। उम्मीदवारों को पता होना चाहिए यह एक पर्सनालिटी टेस्ट है और कपड़े पर्सनालिटी का हिस्सा होते हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू के दिन पहनें उसमें कपड़ों का रंग और फॉर्मल ड्रेस। इन दो बातों का खास ध्यान रखना है।

लड़के कोट, पेंट शर्ट और टाई इसी कॉम्बिनेशन में पहनकर जाएं। कपड़े पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह फॉर्मल है या नहीं और कपड़े का कलर ज्यादा भड़कीला तो नहीं है। कोट में चमकीली लाइनिंग नहीं होनी चाहिए। शर्ट प्लेन और कोट शर्ट से मैच होनी चाहिए। जूते फॉर्मल होने चाहिए। स्पोर्ट्स शूज या किसी और पैटर्न में जूते नहीं होने चाहिए। जब आप इंटरव्यू के लिए कपड़े पहनकर तैयार हो जाएं तो एक बार शीशे में देखकर खुद से पूछे कि, "क्या मैं एक ऑफिसर के जैसा लग रहा हूं या नहीं"

वहीं लड़कियों पर साड़ी बहुत अच्छी लगती है। अगर लड़कियों का मन है तो वह सूट भी पहन सकती है। लड़कियां सूट या साड़ी में से उन कपड़ों को चुनें जिसमें वह कंफर्टेबल हैं। IAS तनु जैन ने कहा, अक्सर मैंने ऐसे देखा कि कई लड़कियां साड़ी में कंफर्टेबल महसूस नहीं करती हैं, लेकिन सब कह देते हैं कि साड़ी पहननी चाहिए तो वह पहन लेती है और बाद में साड़ी संभाल नहीं पाती। ऐसे में लड़कियों को इस तरह की सिचुएशन से भी बचना चाहिए।

इसी के साथ बता दें, अगर लड़कियां साड़ी पहनती है तो वह चमक- धमक वाली नहीं, फॉर्मल दिखने वाली होनी चाहिए। लड़कियां यूट्यूब के माध्यम से देख सकती है कि सीनियर ऑफिसर कैसी साड़ियां पहननती है।

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें