Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC IAS Prelims : ias officer shared UPSC CSE Prelims 4 Months Preparation Strategy

UPSC की तैयारी का शानदार अनुभव रखने वाले सिविल सेवक ने बताया, 4 माह में कैसे क्रैक करें IAS Prelims

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 545वीं रैंक हासिल करने अल्ताप शेख ने सिविल सर्विसेज 2023 की तैयारी करने वालों के लिए तैयारी के कुछ टिप्स दिए हैं। उन्होंने शेष चार महीनों के दौरान की रणनीति बताई ह

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Feb 2023 05:58 AM
share Share

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 545वीं रैंक हासिल करने अल्ताप शेख ने सिविल सर्विसेज 2023 की तैयारी करने वालों के लिए तैयारी के कुछ टिप्स दिए हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों को बताया है कि प्रीलिम्स से पहले के शेष बचे चार महीनों के दौरान उनकी रणनीति कैसी होनी चाहिए। अल्ताप वर्तमान में मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स में तैनात हैं। सिविल सेवा में सफलता के बाद उन्हें इंडियान कॉरपोरेट लॉ सर्विस (आईसीएलएस) अलॉट हुई थी। महाराष्ट्र के बारामती तालुका के काटेवाडी के रहने वाले अल्ताप को यूपीएससी की तैयारी का अच्छा अनुभव है। उन्होंने छठे प्रयास में यूपीएससी क्रैक किया था। चार बार वह प्रीलिम्स में असफल रहे और एक बार इंटरव्यू में। इसके अलावा छह बार महाराष्ट्र पीसीएस में असफल रहे। यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा भी पास की।एक बार यूपीपीएससी पीसीएस का मेन्स दे चुके हैं। 

अल्ताप ने इस कामयाबी के लिए जीवन में कड़ा संघर्ष किया। परिवार गरीब था। आर्थिक तंगी थी।
पिता की मदद के लिए वह चाय-पकौड़ा बेचा करते थे। उन्होंने इस्लामपुर के नवोदय विद्यालय से स्कूली पढ़ाई की थी। 

यूपीएससी सिविल सेवा 2023 के परीक्षार्थियों के लिए उन्होंने ये टिप्स शेयर किए- 

1. ट्विटर पर अल्ताप ने कहा, 'यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आप मुख्य परीक्षा की तैयारी के किसी भी स्टेज में हों, अब वहीं रुक जाएं और प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी शुरू करें।सीनियर अभ्यर्थी इसे दो महीने में भी मैनेज कर सकते हैं। याद रखें यूपीएससी प्रीलिम्स पास किए बिना मेन में एंट्री नहीं होती है।'

2. अल्ताफ शेख ने यूपीएससी अभ्यर्थियों से कहा, 'प्रीलिम्स के लिए आपके पास लगभग 120 दिन हैं।
इस टाइम पीरियड को इस तरह से मैसेज करें कि आपकी दो बार रिवीजन हो जाए। मैंने सिलेबस के पहले बेसिक रीडिंग के लिए लगभग 50 दिन का समय दिया था। फिर पहली रिविजन के लिए 30 दिन, दूसरी रिविजन के लिए 25 दिन, तेज और तीसरी रिविजन के लिए अंतिम 15 दिन। तैयारी के आधार पर आप किसी भी संभावित कॉम्बिनेशन के साथ अपने दिनों को एडजस्ट कर सकते हैं।

3. जब आप अपनी पहली रीडिंग पूरी कर लें तो आपके सही रहेगा कि आप सेक्शनल टेस्ट दें। जैसे अगर मैं आधुनिक भारत विषय पढ़ रहा हूं तो मैं साथ साथ आधुक भारत के टेस्ट भी सोल्व करूंगा। जैसे रोजाना 50 प्रश्न के टेस्ट हो सकते हैं। इससे आपको जो आप पढ़ रहे हैं उसकी उसी वक्त रिविजन में मदद मिलेगी। साथ ही, आप उस दौरान PYQ को हल कर सकते हैं।

4. करंट अफेयर्स एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। रोज कुछ समय देना शुरू करें। अगर आप न्यूज पेपर्स के लिए समय नहीं दे सकते तो कुछ अच्छी करंट अफेयर मैगजीन का इस्तेमाल करें।

5. सीसैट  ( CSAT ) किलर पेपर है। इसके लिए भी कुछ समय जरूर दें। यदि आप इसे लेकर कमजोर महसूस करते हैं, तो कोई भी क्रैश कोर्स ज्वाइन करें। पिछले साल के पेपर हल करें। साथ ही मेरी सलाह है कि यदि संभव हो तो पिछले 5-6 वर्षों के महाराष्ट्र पीसीएस व सीसैट पेपर को हल करें, विशेष रूप से कॉम्पीहेंशन वाला हिस्से की प्रैक्टिस करें। महाराष्ट्र के इस विषय के पेपर अच्छे होते हैं। इस बार 1105 वैकेंसी हैं। अपने समय और प्रयास का बेस्ट इस्तेमाल करें।

मनचाहा सेंटर चाहिए तो पहले करें आवेदन
आयोग ने कहा है कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की संख्या सीमित (चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता व नागपुर को छोड़कर) है। एग्जाम सेंटर फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। यानी आप जितना पहले आवेदन करेंगे, मनचाही एग्जाम सेंटर सिटी पाने के उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2023 है। 28 मई 2023 को यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम होगा। सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2023 15 सितंबर से आयोजित की जाएगी और 5 दिनों तक चलेगी। इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 8 से 9 लाख युवा बैठते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें