Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC IAS PCS Coaching: CCSU will provide free coaching for UPSC and UPPSC PCS exam

UPSC IAS, PCS Coaching: CCSU कराएगा यूपीएससी व पीसीएस परीक्षाओं की कोचिंग

UPSC IAS, UPPSC PCS Coaching: प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ती प्रतिस्पर्धा से मुकाबले के लिए तैयार करते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में विद्यार्थियों को आईएएस-पीसीएस, जज बनने की राह दिखाएगा।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, मेरठFri, 30 June 2023 07:34 AM
share Share

UPSC IAS, UPPSC PCS Coaching: प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ती प्रतिस्पर्धा से मुकाबले के लिए तैयार करते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में विद्यार्थियों को आईएएस-पीसीएस, जज बनने की राह दिखाएगा। नए सत्र में विवि छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग शुरू करने जा रहा है। यूपीएससी और यूपीपीएससी की परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालयों ने विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार करने पर काम शुरू कर दिया है। सीसीएसयू का लक्ष्य जामिया मिलिया और एएमयू की तर्ज पर कोचिंग आरंभ करने की है।

तैयारी करने के लिए रहती है भीड़ 
विवि कैंपस में अभी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ रहती है। सेंट्रल लाइब्रेरी एवं स्टडी रूम में कैंपस सहित आसपास के गांवों से विद्यार्थी सुबह से देर रात तक परीक्षा की तैयारी में जुटे रहते हैं। यूपी-पीसीएस में विवि लाइब्रेरी में तैयारी करके छात्र चयनित भी हो रहे हैं, लेकिन यूपीएससी में अभी चयन नहीं हो रहे। विवि यूपीपीएससी में भी चयन बढ़ाना चाहता है। फिलहाल अभ्युदय कोचिंग की कक्षाएं भी कैंपस में हो रही हैं, लेकिन प्रस्तावित सुविधा इससे अलग होगी।

घर पर भी एक्सेस हो सकेगी लाइब्रेरी विवि छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी का एक्सेस की सुविधा बढ़ाने जा रहा है। अभी तक ऑनलाइन जर्नल और रिसर्च पेपर का एक्सेस केवल कैंपस से ही किया जा सकता है, लेकिन जल्द ही ऐसे जर्नल एवं पेपर का एक्सेस कैंपस से बाहर भी किया जा सकेगा। विवि जल्द ही यह सुविधा देने जा रहा है।

डॉ.जमाल अहमद सिद्दकी (डिप्टी लाइब्रेरियन, सीसीएसयू) ने कहा, 'विवि विद्यार्थियों को सिविल सर्विस और पीसीएस-जे की तैयारी कराएगा। कैंपस में स्नातक विद्यार्थियों के लिए भी अलग लाइब्रेरी बनने जा रही है। कोचिंग के लिए विशेषज्ञों से वार्ता शुरू कर रहे हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें