Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC IAS : meet Kunal Virulkar gave UPSC cse interview 5th time but no selection IAS and IPS officers admirers

UPSC : 5वीं बार यूपीएससी इंटरव्यू देने वाला ये शख्स फिर चयन से चूका, IAS और IPS अफसर भी टैलेंट के मुरीद

महाराष्ट्र के कुणाल आर. विरुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 12 अटेंप्ट, 7 मेन्स और 5 इंटरव्यू , चयन नहीं । शायद जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष हैं ।' सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 April 2024 06:46 AM
share Share

UPSC Civil Services Exam : आईएएस आईपीएस बनने का सपना साकार करने के लिए हर वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 9 से 10 लाख अभ्यर्थी बैठते हैं। लेकिन करीब 1000 लोगों का ही इसमें फाइनल सेलेक्शन हो पाता है। कुछ अभ्यर्थियों का चयन पहले प्रयास में हो जाता है तो कुछ का दूसरे, तीसरे या उसके बाद के प्रयासों में। मंजिल पाने के लिए लाखों युवा सालों साल तैयारी करते रहते हैं। कठिनाइयों व चुनौतियों से भरी इस राह ज्यादातर अभ्यर्थी या तो अपना रास्ता बदल लेते हैं या फिर उनके प्रयास खत्म हो जाते हैं। कई बार इंटरव्यू तक पहुंचकर फाइनल सेलेक्शन से चूकने वाले अभ्यर्थी कुणाल विरुलकर ने ट्विटर पर अपना संघर्ष शेयर किया जिसके बाद सफल, असफल अभ्यर्थियों से लेकर अनुभव आईएएस, आईपीएस, आईआरएस अफसर तक उनकी यात्रा, लगन, धैर्य और टैलेंट के कायल हो गए हैं।  यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट आने के बाद कुणाल विरुलकर ने ट्वीटर पर लिखा - ' सिविल सेवा अभ्यर्थी कुणाल विरुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 12 अटेंप्ट, 7 मेन्स और 5 इंटरव्यू , चयन नहीं । शायद जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष हैं ।'

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के अमरावती के रहने वाले कुणाल आर. विरुलकर पिछले 8 सालों से आयकर विभाग में इनकम टैक्स इंसपेक्टर हैं। उन्होंने एसएससी सीजीएल एग्जाम क्रैक किया था। कुणाल विरुलकर का ताजा ट्वीट यूपीएससी सिविल सेवा अभ्यर्थियों को काफी सीख देने वाला है। यह बताता है कि इस फील्ड में कितने धैर्य और लगन के साथ लगातार मेहनत की जरूरत होती है। अपने ट्वीट के बाद कुणाल परीक्षा में असफल होने के बावजूद हीरो बन गए हैं। कोई आईएएस आईपीएस अधिकारी उन्हें हार न मानने की सलाह दे रहा है तो कई उन्हें सांत्वना देते हुए उनकी काबिलियत को सलाम कर रहा है। तैयारी कर रहे अभ्यर्थी उनसे टिप्स मांग रहे हैं। 

आईपीएस ऑफिसर भीष्म सिंह ने कहा, 'मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।  आप इससे भी बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे। यूपीएससी या किसी अन्य परीक्षा या यहां तक कि सामान्य पढ़ाई के लिए अध्ययन करना कभी भी समय की बर्बादी नहीं हो सकता। ज्ञानचक्षु खोलने के लिए पढ़ना आवश्यक है ये कदापि व्यर्थ नहीं जाता। आपके अच्छे भविष्य की कामना करता हूं।'

आईएएस अवनीश शरण ने कहा, 'कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी। आपको अधिक ताकत मिले।'  आईएएस जितिन यादव ने कहा- यदि दृढ़ता का कोई चेहरा होता। आपके लिए और अधिक शक्ति।  आईएएस मनुज जिंदल ने कहा, 'भाई, मैं आपके काबिलियत देखकर कह सकता हूं कि आपको अपने लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता! शुभकामनाएं और कृपया मुझे बताएं कि क्या मैं किसी भी तरह से मदद कर सकता हूं!'

सिविल सर्वेंट मनिवन्न ने कहा, 'प्रिय कुणाल, मेरे एक कलिग यूपीएससी के 7वें प्रयास में सेलेक्ट हो गए थे, लेकिन पिछले 6 प्रयासों में प्रारंभिक परीक्षा भी उत्तीर्ण नहीं कर पाए थे। तो, कुछ भी हो सकता हैय़ यदि आपको लगता है कि यह इसके लायक है तो प्रयास करते रहें। आपको मेरी शुभकामनाएं!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें