Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC IAS: IRS officer Anjani kumar pandey resigns who gave tips to UPSC CSE aspirants tells next target

UPSC IAS : यूपीएससी अभ्यर्थियों को टिप्स देने वाले IRS अधिकारी अंजनी ने दिया इस्तीफा, बताया अगला टारगेट

युवाओं, खासतौर पर यूपीएससी अभ्यर्थियों को प्रेरित करने वाले 2010 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अंजनी कुमार पांडेय ने पद से इस्तीफा दे दिया है। मकसद है युवाओं का मार्गदर्शन करना।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजTue, 16 Jan 2024 03:28 AM
share Share

अपने लेखों और विचारों से युवाओं को प्रेरित करने वाले 2010 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अंजनी कुमार पांडेय ने युवाओं का मार्गदर्शन करने और समाज के लिए कुछ करने के मकसद से इस्तीफा दे दिया है। वैसे तो उन्होंने अगस्त में ही इस्तीफा दे दिया था और अक्तूबर में मंजूरी मिली, लेकिन सोमवार को मकर संक्रांति के दिन जब सूर्य उत्तरायण हुए तो उसी दिन अंजनी ने भी अपने जीवन की दिशा में हुए बदलाव को सार्वजनिक किया। प्रतापगढ़ के रानीगंज स्थित प्रेमधरपट्टी के मूल निवासी और प्रयागराज के नैनी में रहने वाले अंजनी कुमार पांडेय ने वर्ष 2000 में यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज में बीए में टॉप किया था। 

वर्ष 2002 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पीजी अंग्रेजी साहित्य में टॉप किया और 2005 में एनआरईसी खुर्जा के बीएड टॉपर रहे। 2009 में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा दी और 2010 बैच में आईआरएस अधिकारी बने।

चर्चित पुस्तक ‘इलाहाबाद ब्लूज’ लिखने वाले अंजनी ने अपने भविष्य की योजना पर चर्चा करते हुए कहते हैं कि उनका लक्ष्य यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों का मार्गदर्शन और गांव-जमीन से जुड़कर समाज और देश सेवा करना है। छह महीने पहले अपनी यूपीएससी मेंस परीक्षा की मार्कशीट सोशल मीडिया (एक्स) पर साझा करने वाले अंजनी के इस कदम से उनके समर्थकों में उत्साह है। एक्स पर एक यूजर जय शुक्ला ने लिखा है ‘प्रयागराज का हर युवा जो आपको किसी भी माध्यम से जानता है वो आपके साथ है। आप जो भी कुछ नया करना चाहते हैं हम साथ हैं।’ समाजसेवी शशांक मिश्र ने उन्हें नवीन यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2009 में 314वीं रैंक हासिल कर आईआरएस अफसर बनने वाले अंजनी कुमार पांडेय ने कहा, 'मेरा उद्देश्य यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रेरित करना और उनकी मेंटरिंग करना है। युवाओं को उद्यम के क्षेत्र में भी प्रेरित करना है ताकि वह नौकरी चाहने वाला न बनकर नौकरी देने वाले बनें। जरूरी नहीं ही कोई सिविल सेवा में जाए, दूसरे क्षेत्र में भी अवसर हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख