UPSC Interview 2022: जानें- इंटरव्यू में क्यों जरूरी नहीं है सभी सवालों के जवाब देना?
UPSC Interview 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में एक होती है। जिसे क्लियर करने के लिए दिन रात एक करने पड़ते हैं। यूपीएससी की परीक्षा में तीन चरण होते हैं, प्रीलिम्स
UPSC Interview 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में एक होती है। जिसे क्लियर करने के लिए दिन रात एक करने पड़ते हैं। यूपीएससी की परीक्षा में तीन चरण होते हैं, प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू। ये तीनों चरण बहुत महत्वपूर्ण है। इंटरव्यू आखिरी चरण है। जहां पर वह उम्मीदवार पहुंचते हैं जिन्होंने मेंस परीक्षा पास की हो। जो उम्मीदवार यूपीएससी की तैयारी कर हैं या भविष्य में करने वाले हैं, आइए विस्तार से जानते हैं UPSC इंटरव्यू के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। बता रही हैं IAS तनु जैन।
IAS तनु जैन ने बताया, यूपीएससी इंटरव्यू एक पर्सनालिटी टेस्ट है। जिसमें उम्मीदवार के पर्सनालिटी को परखा जाता है। यूपीएससी उम्मीदवार के भीतर की बुद्धि और क्षमता प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा चेक कर लेता है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार की पर्सनालिटी, कॉन्फिडेंस देखा जाता है।
उनसे पूछा गया, अगर इंटरव्यू में किसी उम्मीदवार को किसी सवाल का जवाब नहीं पता तो उसे उस सिचुएशन में क्या करना चाहिए?
इस पर IAS तुने जैन ने जवाब देते हुए कहा, 'यदि ऐसी सिचुएशन सामने आती है, तो सबसे पहले तो उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि वह अपना कॉन्फिडेंस न खोएं। यूपीएससी इंटरव्यू में सवालों का जवाब इतना जरूरी नहीं है। याद रखें ये एक पर्सनालिटी का टेस्ट है, जिसमें पर्सनालिटी को परखा जाएगा। रही बात उम्मीदवार की नॉलेज की तो वह यूपीएससी प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा में पहले ही टेस्ट कर चुका है। उम्मीदवार ने प्रीलिम्स में GS 1 और GS 2 पेपर यानी CSAT पास किए हैं और मेंस में 9 परीक्षाएं लिखीं हैं। ऐसे में उम्मीदवार का इतना सब- कुछ लिखने और परीक्षा देने के बाद यूपीएससी को पता है, कि सामने बैठा उम्मीदवार एक नॉलेजबल व्यक्ति है और उसे काफी पढ़ा- लिखा है।
इंटरव्यू के माध्यम से यूपीएससी देखना चाहता है, व्यक्ति की पर्सनालिटी में जिम्मेदारी को संभालने की सुटेबिलिटी कितनी है। वहीं इस इंटरव्यू में अगर किसी सवाल का जवाब नहीं भी आए तो घबराना नहीं है। ये हम सभी जानते हैं कि सब सवालों के जवाब हर उम्मीदवार नहीं जानते होंगे।
वहीं अगर उम्मीदवार को सवाल का जवाब नहीं पता है, तो उन्हें शांति और सौम्यता के साथ मना करना चाहिए। आइए उन जवाबों के बारे में जानते हैं जो सवाल का जवाब न आने पर आप बोर्ड पैनल से कह सकते हैं।
- "क्षमा करें, मुझे इस सवाल का जवाब नहीं आता, लेकिन मैं घर जाकर जरूर पढ़ूंगा/पढ़ूंगी"
" मैम/ सर मुझे अभी याद नहीं आ रहा, लेकिन मैंने कहीं पढ़ा है, पर अभी मैं स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाऊंगा/पाऊंगी"
" मैम/सर इस विषय में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन मैं कोशिश करूंगा/करूंगी कि इस विषय से जुड़ी अधिक जानकारी ले लूं"
"मैंंम/सर माफ कीजिए, मुझे अभी इस सवाल का जवाब नहीं पता, लेकिन मैं इसे जानने का/की इच्छुक हूं"
बोर्ड पैनल से नहीं कहना
" नहीं मुझे नहीं आता", ऐसा बिल्कुल नहीं कहना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।