Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC IAS IPS Civil Services 2022 notification released check eligibility criteria know how to apply

UPSC IAS Notification 2022: जारी हुआ नोटिफिकेशन, IAS, IPS परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन

UPSC Prelims 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रारंभिक परीक्षा 2022  के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार  IAS, IPS, IRS, IFS  बनने का सपना देख रहे हैं, वह  अब...

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 2 Feb 2022 07:18 PM
share Share
Follow Us on

UPSC Prelims 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रारंभिक परीक्षा 2022  के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार  IAS, IPS, IRS, IFS  बनने का सपना देख रहे हैं, वह  अब आधिकारिक वेबसाइट  www.upsc.gov.in या www.upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी, 2022 को शाम 6:00 बजे तक भरे जा सकते हैं। पात्र उम्मीदवारों को शुरू होने से तीन सप्ताह पहले एक ई-प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा  ई-प्रवेश पत्र यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें,  डाक द्वारा कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

- बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा।

आयु सीमा
- न्यूनतम आयु - 21 साल । अधिकतम आयु 32 साल से कम हो।

- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की तीन वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें