Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC IAS interview will commence on January 2 Check schedule at upscgovin

UPSC IAS इंटरव्यू की तारीखें जारी, 2 जनवरी से होंगे शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल

जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है, उन्हें यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। आयोग ने इंटरव्यू का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 08:08 PM
share Share

UPSC Civil Services 2023 interview schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज 2023 के इंटरव्यू यानी पर्सनालिटी टेस्ट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पास की है, उन्हें इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। उम्मीदवार पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं।

जारी शेड्यूल के अनुसार इंटरव्यू 2 जनवरी को शुरू होंगे और 16 फरवरी, 2024 को समाप्त होंगे। कुल 1,026 उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल किया जाएगा। इंटरव्यू दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। रिपोर्टिंग का समय सुबह 9:00 बजे और दोपहर के सेशन के लिए दोपहर 1:00 बजे है।

बता दें, इंटरव्यू के लिए जो उम्मीदवार उपस्थित होंगे उन्हें ट्रैवलिंग एक्सपेंस वापिस कर दिया जाएगा। उम्मीदवारो को ध्यान रखना है केवल सेकेंड/स्लीपर कैटेगरी ट्रेन किराया (मेल एक्सप्रेस) से ट्रैवल करने वाले उम्मीदवारों को ट्रैवलिंग का खर्चा वापिस किया जाएगा।

यूपीएससी इंटरव्यू में उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड यानी ई-समन लेटर लाना होगा। बिना इसके प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि यूपीएससी की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक पर्सनालिटी टेस्ट के लिए ई-समन लेटर इन 1026 उम्मीदवारों को जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। जिसे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.in से डाउनलोड किया गया जा सकेगा।

यूपीएससी मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर, 2023 को आयोजित की गई थी। परिणाम 8 दिसंबर, 2023 को घोषित किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की है,केवल वही उम्मीदवार यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल होंगे।

जो उम्मीदवार यूपीएससी इंटरव्यू क्लियर करेंगे, उन्हें  भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सर्विसेज ( ग्रुप 'A' और ग्रुप 'B') पदों के लिए चुना जाएगा। इसी के साथ बता दें, यूपीएससी परीक्षा में तीन चरण होते हैं। प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू। यूपीएससी की प्रारंभित परीक्षा एक क्वालीफाइंग परीक्षा है, जिसके मार्क्स फाइनल परिणम में नहीं जोड़े जाते हैं। वहीं जहां यूपीएससी मुख्य परीक्षा 1750 मार्क्स की होती है, वहीं यूपीएससी इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है। अंत में यूपीएससी की परीक्षा कुल 2025 मार्क्स के लिए आयोजित की जाती है।


बता दें, यूपीएससी का इंटरव्यू  यूपीएससी के  मुख्यालय दि में आयोजित किया जाता है। जो नई दिल्ली में स्थित है। दूसरे शहरों के उम्मीदवारों को नई दिल्ली आना होगा। ये है पूरा पता।

- धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली

नजदीकी मेट्रो स्टेशन
1. खान मार्केट मेट्रो स्टेशन, 1 किमी की दूरी पर
2. उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन, 1 किमी की दूरी पर
3. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन, 1 किमी की दूरी पर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें