क्या UPSC IAS वाला आसानी से SSC निकाल सकता है, डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने दिया यह जवाब
यूपीएससी आईएएस कोचिंग की दुनिया में लोकप्रिय शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति का कहना है कि यूपीएससी इंटरव्यू देने के बाद जिन अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन नहीं हो सका उन्हें किसी और सर्विसेज में भेजा सकता है
आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस अफसर बनने का ख्वाब लिए लाखों युवा हर साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में बैठते हैं। प्रत्येक वर्ष करीब 10 लाख लाख युवा इसमें आवेदन करते हैं लेकिन सिर्फ 900 से 1000 अभ्यर्थियों का ही चयन हो पाता है। बढ़ती उम्र की चिंता के बीच सपना साकार करने के लिए हजारों लाखों अभ्यर्थी बार-बार परीक्षा में बैठते हैं। अभ्यर्थी वर्षों तक कड़ी मेहनत करने और कई अटेम्प्ट में फेल होने के बाद अंतिम चरण इंटरव्यू तक पहुंचते हैं लेकिन उनका फाइनल सेलेक्शन नहीं हो पाता। इंटरव्यू तक पहुंचकर अंतिम चयन से चूके अभ्यर्थियों को लेकर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने अपनी राय दी है। यूपीएससी आईएएस कोचिंग की दुनिया में बेहद लोकप्रिय शिक्षक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का कहना है कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज इंटरव्यू देने के बाद जिन अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन नहीं हो सका उन्हें किसी और सर्विसेज में भेजा सकता है।
क्या UPSC अभ्यर्थी के लिए SSC क्रैक करना आसान है?
दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर ( Drishti IAS ) के संस्थापक और डायरेक्टर डॉ विकास दिव्यकीर्ति ( Vikas Divyakirti ) ने कहा कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में काफी गहनता के साथ पढ़ाई करने और विश्लेषण की जरूरत होती है। कुछ दिन पहले इंडिया टुडे कॉन्क्लेव कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'एसएससी या अन्य इस लेवल की भर्ती परीक्षाओं में यूपीएससी वाले लेवल की जरूरत नहीं होती। सच बात यह है यूपीएससी की तैयारी करने के बाद एसससी (कर्मचारी चयन आयोग) की भर्ती परीक्षा पास करना भी आसान नहीं है क्योंकि दोनों तरह की भर्ती परीक्षाओं के नेचर में काफी अंतर है। लेकिन लेखन, पत्रकारिता, अकादमिक, शोध में यूपीएससी की तैयारी काफी हेल्प करती है।'
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपने सरल, सहज और खास अंदाज में पढ़ाने के लिए मशहूर विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी की शुरुआत करने के लिए 6-7 घंटे पढ़ना काफी है। साल भर बाद स्टूडेंट्स का ऐसा लेवल ऐसा आ जाता है जब उन्हें पढ़ने के लिए कहना नहीं पड़ता। एक समय बाद बच्चों को तब बुरा लगता है जब वह पढ़ नहीं रहे होते। अगर कोई घर पर रहकर तैयारी शुरू कर रहा है तो वह एनसीईआरटी बुक्स से तैयारी कर सकता है। उन्होंने कहा कि बिना कोचिंग के भी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की जा सकती है। कोचिंग से सिर्फ चीजें आसान हो जाती है। हर साल बिना कोचिंग के बहुत से स्टूडेंट्स परीक्षा पास करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।