UPSC IAS : यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा को मिला यूपी कैडर, राजस्थान के रवि सिहाग को मिला एमपी, देखें पूरी लिस्ट
UPSC IAS cadre allocation list : केंद्र के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ( डीओपीटी ) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 बैच के अभ्यर्थियों के कैडर का आवंटन कर दिया है। सूची जारी कर दी गई है।
UPSC IAS cadre allocation list : केंद्र के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ( डीओपीटी ) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 बैच के अभ्यर्थियों के कैडर का आवंटन कर दिया है। डीओपीटी ने इसकी सूची जारी कर दी है। अभी आईपीएस के लिए यूपीएससी को वैकेंसी प्राप्त नहीं होने से कैडर आवंटन नहीं किया गया है। अब संबंधित राज्य सरकारों द्वारा इन आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग की जाएगी। यूपीएससी सीएसई 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा को होम कैडर उत्तर प्रदेश मिला है। सेकेंड टॉपर अंकिता अग्रवाल को भी होम कैडर पश्चिम बंगाल मिला है। थर्ड टॉपर गामिनी सिंघला का गृह जिला चंडीगढ़ है, इन्हें यूपी कैडर अलॉट हुआ है। चौथी रैंक पाने वाले उत्तराखंड के ऐश्वर्या वर्मा को मध्य प्रदेश कैडर और पांचवीं रैंक पाने वाले यूपी के उत्कर्ष द्विवेदी को होम कैडर यूपी ही मिला है। हिंदी मीडियम से टॉपर और ऑल इंडिया 18वीं रैंक लाने वाले राजस्थान के रवि कुमार सिहाग को मध्य प्रदेश मिला है।
बिहार को तीन स्थानीय सहित 10 आईएएस अफसर मिले हैं। सिविल सर्विस परीक्षा 2021 में बिहार के रहने वाले 14 अभ्यर्थियों को आईएएस के लिए चुना गया है। इनमें में तीन को बिहार कैडर आवंटित किया गया है। जबकि अन्य अभ्यर्थियों को गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगना, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, नागालैंड एवं उत्तराखंड कैडर दिया गया है।
upsc ias cadre allocation list : यहां देखें यूपीएससी 2021 के टॉप 20 अभ्यर्थियों में किसे मिला कौन सा कैडेर
रैंक 1 - श्रुति शर्मा का अपना गृह राज्य उत्तर प्रदेश का ही कैडर मिला।
रैंक 2 - वेस्ट बंगाल की अंकिता अग्रवाल को वेस्ट बंगाल कैडर मिला।
रैंक 3 - चंडीगढ़ की गामिनी सिंघला को उत्तर प्रदेश कैडर मिला।
रैंक 4 - उत्तराखंड के ऐश्वर्या वर्मा को एमपी कैडर मिला।
रैंक 5 - यूपी के उत्कर्ष द्विवेदी को होम कैडर यूपी ही मिला।
रैंक 6 - यूपी के यक्ष चौधरी को राजस्थान कैडर मिला।
रैंक 7 - दिल्ली के सम्यक जैन को एजीएमयूटी कैडर मिला।
रैंक 8 - दिल्ली की इशिता राठी को एजीएमयूटी कैडर मिला।
रैंक 9 - राजस्थान के प्रीतम कुमार को होम कैडर राजस्थान कैडर मिला।
रैंक 11 - दिल्ली के शुंभाकर प्रत्युष पाठक को एजीएमयूटी कैडर मिला।
रैंक 12 - यूपी के यशरथ शेखर को राजस्थान कैडर मिला।
रैंक 13 - महाराष्ट्र के प्रियंवदा अशोक को होम कैडर महाराष्ट्र मिला।
रैंक 14 - दिल्ली के अभिनव जैन यूपी कैडर मिला।
रैंक 15 - आंध्र के सी यशवंतकुमार को होम कैडर आंध्र मिला।
रैंक 16 - बिहार की अंशु प्रिया को राजस्थान कैडर मिला।
रैंक 17 - हरियाणा की महक जैन को गुजरात कैडर मिला।
रैंक 18 - हिंदी मीडियम से टॉपर और ऑल इंडिया 18वीं रैंक लाने वाले राजस्थान के रवि कुमार सिहाग को मध्य प्रदेश मिला है।
रैंक 19 - उत्तराखंड की दीक्षा जोशी को यूपी कैडर मिला।
रैंक 20 - उत्तराखंड के अर्पित चौहान का महाराष्ट्र कैडर मिला।
हरियाणा को छह नए आईएएस अधिकारी मिले हैं। वहीं आईएएस के लिए चयनित हुए हरियाणा के 7 अधिकारियों को दूसरे राज्यों में सेवा करने का मौका मिला है।
छत्तीसगढ़ को तीन आईएएस मिले हैं। इनमें छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड के एक-एक आईएएस हैं। छत्तीसगढ़ से अबकी चार का आईएएस में सलेक्शन हुआ था। इनमें से अक्षय पिल्ले को ओडिसा, श्रद्धा शुक्ला को उत्तरप्रदेश, पूजा को तेलांगना कैडर मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।