28 लाख का पैकेज छोड़ IAS अफसर बने 23 साल के आयुष का गांव में जोरदार स्वागत
यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने के लिए 28 लाख रुपये सलाना पैकेज की नौकरी छोड़ आईएएस बने आयुष गोयल बुधवार को अलीगढ़ में पिसावा के गांव जलालपुर में अपने परिजनों से मिलने पहुंचे तो जोरदार स्वागत हुआ।
यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने के लिए 28 लाख रुपये सलाना पैकेज की नौकरी छोड़ आईएएस बने आयुष गोयल बुधवार को पिसावा के गांव जलालपुर में अपने परिजनों से मिलने पहुंचे तो जोरदार स्वागत हुआ। बाबा हरीशचंद्र के पोते आयुष ने आईएएस बनकर सपना पूरा किया तो परिजनों की आंखें खुशी के आंसुओं से गीली हो गईं। आयुष के पिता सुभाष चंद्र गोयल की दिल्ली में किराने की दुकान है। मां मीरा गोयल हाउस वाइफ हैं। परिजनों के मुताबिक आयुष की पढ़ाई के लिए पिता को 20 लाख रुपये का लोन तक लेना पड़ा था। आयुष शुरुआत से ही एक होनहार छात्र रहे। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा में 91.02 प्रतिशत अंक हासिल किए, इंटरमीडिएट में 96.2 फीसदी नंबर से पास हुए थे।
दिल्ली के हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक किया। उसके बाद केरल के आईआईएम कोझिकोड से एमबीए किया और मुंबई में जेपी मॉर्गन कंपनी में 28 लाख रुपये सालना पैकेज पर नौकरी करने लगे, लेकिन आयुष का सपना आईएएस अधिकारी बनने का था। अपनी इच्छा माता-पिता को बताई तो उन्होंने नौकरी छोड़ कर तैयारी करने के लिए हां कर दी। आयुष ने पहली बार में ही यूपीएससी की परीक्षा पास की। उन्होंने 171वीं रैंक हासिल की।
पिता ने सब्जी और चाय बेची, बेटा बना IAS अफसर, दिल्ली के सरकारी स्कूल से पढ़े 23 साल के आयुष की कहानी
बुधवार को गांव जलालपुर में आईएएस अधिकारी बन जाने पर आयुष पहुंचे तो कस्बा व गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव पहुंचने पर सभी ने फूल मालाएं पहनाते हुए मिठाइयां खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया हैं। आयुष मसूरी में आईएएस की ट्रेनिंग पर जाने से पहले अपने गांव तथा कस्बा में अपने चाचा पवन गोयल, विष्णु गोयल व अन्य परिवारीजनों से मिलने के लिए गांव पहुंचे थे। जहां सभी बुजुर्गों के चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।