Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Extra Attempt: Government should address the concerns of Civil Services Exam aspirants: Rahul Gandhi

UPSC Extra Attempt: सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों की चिंताओं का निदान करे सरकार- राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सरकार से आग्रह किया कि सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करके सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं की चिंताओं का निदान किया जाए। उन्होंने ट्वीट कर...

Alakha Ram Singh भाषा, नई दिल्लीSun, 23 Jan 2022 06:26 PM
share Share

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सरकार से आग्रह किया कि सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करके सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं की चिंताओं का निदान किया जाए। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के आकांक्षी युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में उनसे मुलाकात की थी और उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया था। 

राहुल गांधी ने कहा, ''भारत सरकार को सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करके उचित समाधान निकालना चाहिए, ताकि महामारी के कारण दो साल तक परीक्षा देने का अवसर गंवाने वाले युवाओं का भविष्य प्रभावित नहीं हो।'' गौरतलब है कि बड़ी संख्या में युवा मांग कर रहे हैं कि उन्हें सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के दो और अवसर प्रदान किए जाएं। वे अपनी मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें