Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Exams News Dates 2020: check upsc civil services nda cds ifs ips ias capf ac engineering services ies iss exams news dates

UPSC Calender 2020: यहां देखें सिविल सेवा, NDA , CDS समेत सभी यूपीएससी परीक्षाओं की नई तारीखें

UPSC Exams News Dates 2020: यूपीएससी ने 2020 की तमाम भर्ती परीक्षाओं की नई तारीखें जारी कर दी हैं। नए शेड्यूल के मुताबिक सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम 4 अक्टूबर को आयोजित होगा। जबकि सिविल सेवा...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 5 June 2020 04:12 PM
share Share

UPSC Exams News Dates 2020: यूपीएससी ने 2020 की तमाम भर्ती परीक्षाओं की नई तारीखें जारी कर दी हैं। नए शेड्यूल के मुताबिक सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम 4 अक्टूबर को आयोजित होगा। जबकि सिविल सेवा परीक्षा 2019 के शेष इंटरव्यू 20 जुलाई से फिर से शुरू होंगे। इस साल एनडीए I ( N.D.A. & N.A. Examination I 2020 ) और एनडीए II ( N.D.A. & N.A. Examination II 2020 ) दोनों परीक्षाएं एक साथ एक ही दिन 6 सितंबर को ली जाएंगी। IES/ISS परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित होगी। 

सीएपीएफ असिस्टेंट कमांटेंड परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन 18 अगस्त को निकलेगा। 7 सितंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 20 दिसंबर को होगी। 

यहां देखें UPSC की सभी परीक्षाओं की तारीखें

upsc calender 2020

upsc exams news dates 2020

इंजीनियरिंग सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2020 अब 9 अगस्त को, कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 22 अक्टूबर, इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज मुख्य परीक्षा 28 फरवरी 2021 को होगी। 

कंबाइंड जिओ साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 8 अगस्त को होगी। एसओ स्टेनो (GD-B/GD-I) एलडीसीई का नोटिफिकेशन 16 सितंबर को निकलेगा और इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर होगी। इसकी परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें