UPSC Calender 2020: यहां देखें सिविल सेवा, NDA , CDS समेत सभी यूपीएससी परीक्षाओं की नई तारीखें
UPSC Exams News Dates 2020: यूपीएससी ने 2020 की तमाम भर्ती परीक्षाओं की नई तारीखें जारी कर दी हैं। नए शेड्यूल के मुताबिक सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम 4 अक्टूबर को आयोजित होगा। जबकि सिविल सेवा...
UPSC Exams News Dates 2020: यूपीएससी ने 2020 की तमाम भर्ती परीक्षाओं की नई तारीखें जारी कर दी हैं। नए शेड्यूल के मुताबिक सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम 4 अक्टूबर को आयोजित होगा। जबकि सिविल सेवा परीक्षा 2019 के शेष इंटरव्यू 20 जुलाई से फिर से शुरू होंगे। इस साल एनडीए I ( N.D.A. & N.A. Examination I 2020 ) और एनडीए II ( N.D.A. & N.A. Examination II 2020 ) दोनों परीक्षाएं एक साथ एक ही दिन 6 सितंबर को ली जाएंगी। IES/ISS परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित होगी।
सीएपीएफ असिस्टेंट कमांटेंड परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन 18 अगस्त को निकलेगा। 7 सितंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 20 दिसंबर को होगी।
यहां देखें UPSC की सभी परीक्षाओं की तारीखें
इंजीनियरिंग सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2020 अब 9 अगस्त को, कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 22 अक्टूबर, इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज मुख्य परीक्षा 28 फरवरी 2021 को होगी।
कंबाइंड जिओ साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 8 अगस्त को होगी। एसओ स्टेनो (GD-B/GD-I) एलडीसीई का नोटिफिकेशन 16 सितंबर को निकलेगा और इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर होगी। इसकी परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।