Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Exam 2022: Single registration for UPSC exams

UPSC Exam 2022: यूपीएससी परीक्षाओं के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन

यूपीएससी की आने वाले समय में होने वाली परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ओटीआर प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कराने के बाद बुनियादी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी।

एजेंसी नई दिल्लीThu, 25 Aug 2022 05:44 AM
share Share

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भर्ती परीक्षाओं के लिए ‘एकबार पंजीकरण’ (ओटीआर) की सुविधा शुरू की है। अभ्यर्थियों को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करते समय हर बार बुनियादी ब्योरा नहीं भरना पड़ेगा।

यूपीएससी की आने वाले समय में होने वाली परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ओटीआर प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कराने के बाद बुनियादी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इससे समय की बचत होगी और आवेदन प्रक्रिया सरल होगी। गलत सूचना दर्ज करने से भी बचा सकेगा। पंजीकरण पूरा होने पर जानकारी आयोग के सर्वर पर सुरक्षित हो जाएगी।

24 घंटे सुविधा उपलब्ध

ओटीआर अभ्यर्थियों के लिए काफी उपयोगी होगी। यह आयोग की वेबसाइट पर 24 घंटे उपलब्ध होगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय 70 फीसदी जानकारी खुद दर्ज हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें