UPSC EPFO Vacancy : यूपीएससी ने निकाली ईपीएफओ पर्सनल असिस्टेंट के 323 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन
UPSC EPFO Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पर्सनल असिस्टेंट के 323 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन upsconline.nic.in पर शुरू हो गए हैं।
UPSC EPFO Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पर्सनल असिस्टेंट के 323 पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रुप बी नॉन गैजटेड पद की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर शुरू हो गई है और उम्मीदवार 27 मार्च तक एप्लाई कर सकते हैं। वैकेंसी में अनारक्षित वर्ग के लिए 132, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 32, ओबीसी के लिए 87, एससी के लिए 48, एसटी के लिए 24 और दिव्यांग के लिए 12 पद हैं। आवेदन फॉर्म में करेक्शन 28 मार्च से 3 अप्रैल के बीच कर सकेंगे। पेन और पेपर बेस्ड एग्जाम 7 जुलाई 2024 को होगी।
योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री। एवं स्टेनो और टाइपिंग की जानकारी।
1. स्टेनोग्राफी - 10 मिनट में 120 शब्द प्रति मिनट की गति से डिक्टेशन। (अंग्रेजी या हिंदी)
2. डिक्टेशन ट्रांसक्रिप्शन टाइम - 50 मिनट (इंग्लिश)/ 65 मिनट (हिंदी) (केवल कंप्यूटर पर)
आयु सीमा- 18 वर्ष से 30 वर्ष।
ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेगी।
चयन - लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट। लिखित परीक्षा में इंग्लिश लेंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीड्यूड, रीजनिंग व कंप्यूटर एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा केंद्र पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अलॉट किए जाएंगे।
आवेदन फीस- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस - 25 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग - 0
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।