UPSC EPFO Recruitment 2020: ईपीएफओ भर्ती परीक्षा के लिए आज से एग्जाम सेंटर चुनने का मौका
UPSC EPFO Recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ में इनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आज 15 दिसंबर से उम्मीदवार अपना परीक्पषा केंद्र का अपना पसंदीदा...
UPSC EPFO Recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ में इनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आज 15 दिसंबर से उम्मीदवार अपना परीक्पषा केंद्र का अपना पसंदीदा विकल्प चुन सकते हैं। दूसरे चरण में अभ्यर्थी 29 दिसंबर 2020 से 4 जनवरी 2021 तम परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं।
आपको बता दें कि 9 मई 2021 को निर्धारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं ईपीएफओ में इनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट ऑफिसर भर्ती परीक्षा
ईपीएफओ भर्ती परीक्षा देशभर के 72 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में 49 परीक्षा केंद्रों को चुनने का विकल्प दिया जाएगा। इसके बाद शेष परीक्षा केंद्रों के विकल्प दूसरे चरण में उपलब्ध होंगे।
आयोग ने कहा कि इस संबंध में बहुत से उम्मीदवारों की ओर से मिल रही रिक्वेस्ट को देखते हुए परीक्षा केंद्र बदलने या पसंद का विकल्प चुनने की सुविधा दी जा रही है। आयोग के अनुसार, कोलकाता और जयपुर में क्षमता से ज्यादा अभ्यर्थी होने के कारण लोगों ने आवेदन किया है कि यहां और परीक्षा केंद्र बनाए जाएं। इसी को देखते हुए इन शहरों में कुछ परीक्षा केंद्र और बढ़ाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।