Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC EPFO APFC paper leak: Did the UPSC APFC paper get leaked the commission replied

UPSC EPFO : क्या लीक हुआ यूपीएससी APFC का पेपर, आयोग ने दिया जवाब

UPSC EPFO APFC: यूपीएससी ने ईपीएफओ एपीएफसी पेपर लीक से जुड़ी अफवाहों का खंडन किया है। सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) परीक्षा में अनियमितता के बारे में सोशल मीडिया में अफवाहें फैल रही हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 July 2023 01:45 PM
share Share
Follow Us on

यूपीएससी ने ईपीएफओ एपीएफसी पेपर लीक से जुड़ी अफवाहों का खंडन किया है। संघ लोक सेवा आयोग ने नोटिस जारी कर कहा, 'यूपीएससी द्वारा 2 जुलाई, 2023 को आयोजित सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) परीक्षा में अनियमितता के बारे में सोशल मीडिया में अफवाहें फैल रही हैं। परीक्षा के आयोजन के बाद प्रश्न पत्रों के हिस्से की कुछ तस्वीरें विभिन्न सोशल मीडिया पोर्टलों पर अपलोड की गई हैं। तब तक परीक्षा में शामिल हुए सभी परीक्षार्थियों के हाथों में लाखों प्रश्नपत्र आ चुके थे और आयोग ने प्रश्नपत्र वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया था। इसलिए, आयोग की ओर से ऐसे इनपुट न तो विश्वसनीय हैं और न ही कार्रवाई योग्य हैं।'

यूपीएससी ने कहा, 'फिर भी, आयोग ने इस घटना का संज्ञान लिया और देश भर के सभी केंद्रों में परीक्षा की प्रक्रियाओं की पर्याप्त जांच-पड़ताल की। संदेह के लायक कुछ भी नहीं मिला। इसके अलावा, अत्यधिक सावधानी के तौर पर, इसने किसी भी असामान्य प्रवृत्ति का पता लगाने के लिए योग्यता सूची के सभी स्तरों पर परीक्षा के परिणाम के डेटा का विश्लेषण किया। यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि हर लेवल पर सफल और असफल उम्मीदवारों की मेरिट पॉजिशन का क्रम परीक्षार्थियों के प्रदर्शन के अनुसार है।'

कुछ एग्जाम सेंटर से अधिक अभ्यर्थी पास क्यों?
कुछ परीक्षा केंद्रों से अधिक अभ्यर्थियों के उत्तीर्ण होने के संबंध में कहा गया है कि खुली प्रतियोगिताओं में यह असामान्य नहीं है। किसी भी दो परीक्षाओं की तुलना प्रो डेटा बेसिस (आनुपातिक आधार) पर नहीं की जा सकती और यहां तक कि अलग-अलग वर्षों में एक ही परीक्षा से अलग-अलग डेटा मिलता है।

घटनाओं और आंकड़ों के विस्तृत और गहन विश्लेषण के आधार पर, आयोग का दृढ़ मत है कि सोशल मीडिया में चल रही अफवाहें निराधार और तथ्यरहित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें