UPSC CSE : हिंदी मीडियम से पढ़े यश ने पहले प्रयास में क्रैक की यूपीएससी परीक्षा
हिंदी मीडियम के छात्र रहे यश प्रताप सिंह चौहान ने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यश को 571वीं रैंक मिली है। यश के पिता इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य है जबकि मां अर्चना चौहान गृहणी है
हिंदी मीडियम के छात्र रहे यश प्रताप सिंह चौहान ने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मंगलवार को घोषित रिजल्ट में यश को 571वीं रैंक मिली है। यश के पिता रवि शरण सिंह चौहान जय नारायण इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य है जबकि मां अर्चना चौहान गृहणी हैं। यश ने शिशु मंदिर से अपनी पढ़ाई शुरू की थी। कक्षा 10 की परीक्षा बदायूं के द्रौपदी देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से पास की। हाई स्कूल में उनके 87 फीसदी अंक आए थे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। तब उनके 88 फीसदी अंक आए थे। बरेली कॉलेज से बीए और एमए इतिहास करने वाले यश पहले सेना में जाना चाहते थे। प्रथम प्रयास में ही उन्होंने एनडीए और सीडीएस की लिखित परीक्षा तो पास की मगर इंटरव्यू में फेल हो गए। इसके बाद उन्होंने संकल्प लिया कि वह हर हाल में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे। महज 10 महीने दिल्ली में तैयारी करने के बाद आखिर सफलता ने उनके कदम चूम ही लिए।
इस बार यूपीएससी सीएसई 2023 रिजल्ट में आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है। इनमें से 347 जनरल कैटेगरी के हैं। 115 ईब्ल्यूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी, 86 एसटी कैटेगरी के हैं। 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है।
upsc cse result toppers list : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा टॉपर लिस्ट
रैंक, रोल नंबर और नाम
1 2629523 आदित्य श्रीवास्तव
2 6312512 अनिमेष प्रधान
3 1013595 डोनुरु अनन्या रेड्डी
4 1903299 पी के सिद्धार्थ रामकुमार
5 6312407 रूहानी
6 0501579 सृष्टि डबास
7 3406060 अनमोल राठौड़
8 1121316 आशीष कुमार
9 6016094 नौशीन
10 2637654 ऐश्वर्यम प्रजापति
11 6500593 कुश मोटवानी
12 5818509 अनिकेत शांडिल्य
13 0813845 मेधा आनंद
14 0867419 शौर्य अरोड़ा
15 2205311 कुणाल रस्तोगी
16 0415007 अयान जैन
17 0838034 स्वाति शर्मा
18 5818283 वरदा खान
19 0331058 शिवम कुमार
20 5804350 आकाश वर्मा
आपको बता दें कि हर वर्ष आईएएस, आईपीएस, आईएफएस ऑफिसर बनने का ख्वाब संजोने वाले लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा को देश की सबसे चुनौतिपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा माना जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।