Hindi Newsकरियर न्यूज़upsc cse successful candidates from bihar check list bihar How many candidates qualified for IAS IFS IPS

बिहार के इन युवाओं ने किया UPSC CSE क्रैक, देखें नाम, जिला व रैंक की पूरी लिस्ट

यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम 2023 के फाइनल रिजल्ट में पटना के आधा दर्जन से अधिक छात्रों को सफलता मिली है। यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। पटना की जुफिशां हक को 34वीं रैंक मिली है।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 17 April 2024 08:01 AM
share Share

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट में पटना के आधा दर्जन से अधिक छात्रों को सफलता मिली है। यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। पटना की जुफिशां हक को 34वीं रैंक मिली है। वहीं विरुपाक्ष बिक्रम सिंह जिन्हें 49वीं रैंक मिली है। इनका पूरा परिवार पटना में रहता है। इसी तरह पटना की कृति कामना को 41वां प्रिया रानी को 69वां, अन्नपूर्णा सिंह को 99वां, सिद्धांत कुमार 114, दिप्ति मोनाली 184 स्थान मिला है। बिहार की प्रतिभाएं टॉप ट्वेंटी में जगह बनाने में सफल रहे हैं पर टॉप टेन में जगह बनाने से चूक गए हैं। हालांकि टॉप-50 में चार अभ्यर्थी जगह बनाने में सफल रहे। इसमें समस्तीपुर के शुभम कुमार को 19वां गोपालगंज के सौरभ शर्मा को 23वां, पटना की जुफिशां हक को 34 वां और औरंगाबाद के विरुपाक्ष को 49वां स्थान प्राप्त हुआ है।

नाम     जिला     रैंक
शिवम कुमार (समस्तीपुर) 19
सौरभ शर्मा (गोपालगंज) 23
जुफिशां हक (पटना) 34
विरुपाक्ष विक्रम सिंह (औरंगाबाद) 49
प्रिया रानी (पटना) 69
अन्नपूर्णा सिंह (पटना) 99
सिद्धार्थ कुमार (पटना) 114
प्रेम कुमार (औरंगाबाद) 130
सैयद आदिल मोहसिन (मुजफ्फरपुर) 157
अपूर्व आनंद (बांका) 163
दिप्ती मोनाली (पटना) 184
सायेम रजा (मुजफ्फरपुर) 188
अनिकेत कुमार द्विवेदी (गोपालगंज) 226
प्रियांगी मेहता (पटना) 261
अजय यादव (छपरा) 290
अनुभव (अरवल) 309
संस्कृति सिंह (शेखपुरा) 366
कृति कामना (पटना) 417
तबीश हसन (मधेपुरा) 374
मोनिका श्रीवास्तव (औरंगाबाद) 455
राहुल कुमार (मुजफ्फरपुर) 504
यश विशेन (भागलपुर) 624
मोनिका पटेल (नालंदा) 708
शहंशाह सिद्धिकी (नरकटियागंज) 762
अपूर्व रस्तोगी (नालंदा) 834
महेश कुमार (मुजफ्फरपुर) 1016
अन्नपूर्णा सिंह, रैंक-99वीं जिला-पटना
सिद्धांत कुमार, रैंक-114वीं

पिछले वर्ष टॉप 10 में बिहार से थे तीन अभ्यर्थी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट भी मंगलवार को जारी किया गया था। पिछली बार बक्सर जिला निवासी गरिमा लोहिया को दूसरा रैंक मिला था। इसके अलावा पटना के राहुल श्रीवास्तव को दसवीं रैंक मिली थी। 17वें स्थान पर अररिया के अविनाश कुमार टॉप 20 में जगह बनाने में सफल रहे थे। इसके अलावा 44वीं रैंक प्राप्त करने वाले तुषार कुमार वर्तमान में मोहनियां में अवर निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त हैं। शिवहर के प्रिंस कुमार को 89वीं रैंक मिली थी। इनके अलावा दर्जनों छात्रों का चयन हुआ था। वहीं वर्ष 2020 में बिहार के शुभम देशभर में टॉपर बने थे। इसके बाद से अबतक कोई टॉपर नहीं बना है। करीब दो दशक के बाद कोई बिहार का टॉपर बना था। पिछले साल यूपीएससी रिजल्ट के टॉप 10 में बिहार से तीन अभ्यर्थी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें