UPSC CSE Result 2021: सिविल सेवा परीक्षा में प्रयागराज के अतुलेश को 131वीं रैंक
यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रयागराज के अतुलेश झा को 131वीं रैंक मिली है। टैगोर टाउन के रहने वाले अतुलेश को पांचवें प्रयास में सफ
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम सोमवार को घोषित हो गया। संगमनगरी की प्रतिभाओं ने सफलता का परचम फहराया है। शहर के अतुलेश झा को 131वीं रैंक मिली है। टैगोर टाउन के रहने वाले अतुलेश को पांचवें प्रयास में सफलता मिली है। वहीं जार्जटाउन की रहने वाली अंशुल सिंह को 435वीं रैंक हासिल हुई। उन्होंने नौकरी करते हुए पांचवें प्रयास में देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता पाने का सपना पूरा किया। अंशुल पीसीएस 2018 में कॉमर्शियल टैक्स अफसर वाणिज्य कर विभाग में जुलाई 2021 से कार्यरत हैं।
हंडिया के विवेक तिवारी को 164वीं रैंक मिली है। वह वर्तमान में डिफेंस इंजीनियरिंग सर्विसेज में देहरादून में तैनात हैं। इस बार अब तक मिली सूचना के मुताबिक किसी भी मेधावी को 100 के अंदर रैंक नहीं मिली है। फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों और डेलिगेसियों में सन्नाटा पसरा रहा। पिछले साल से तुलना करें तो 2021 का परिणाम बहुत उत्साहजनक नहीं रहा। सिविल सेवा परीक्षा 2020 में सेंट जोसेफ कॉलेज से 2014 में 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं करने वाले शाश्वत त्रिपुरारी को 19वीं रैंक मिली थी। करबला के रहने वाले और सेंट जोसेफ कॉलेज से 2012 में 93 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास सृजन वर्मा को पहले प्रयास में ही 39वीं रैंक मिली थी। राजापुर की रहने वाली और वाईएमसीए सेंटेनरी स्कूल एंड कॉलेज से 2013 में 84 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास अपूर्वा त्रिपाठी को दूसरे प्रयास में 68वीं रैंक मिली थी।
असफलता पर न हों निराश, कमियां दूर कर सकारात्मक भाव से जुटें
सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 131वीं रैंक पाने वाले 27 साल के अतुलेश झा को आईपीएस मिलने की उम्मीद है। उन्होंने प्रतियोगी छात्रों को सलाह दी है कि यदि पहले, दूसरे या तीसरे प्रयास में चयन न हो तो निराश नहीं होना चाहिए। अपनी कमियों को दूर कर विषय में मार्गदर्शन लेकर पूरे सकारात्मक भाव से तैयारी करनी चाहिए। बिना कोचिंग चार साल से टैगोर टाउन में अपने घर से तैयारी करने वाले अतुलेश ने 12वीं की पढ़ाई बीएचएस से करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से बीएससी ऑनर्स किया। 2017 में आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ लेकिन आईएएस का सपना पूरा करने के लिए इस पद को ज्वाइन नहीं किया। पिता डॉ. अवधेश कुमार झा, हेमवती नन्दन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी में समाजशास्त्रत्त् विभाग के अध्यक्ष के अनुशासित मार्गदर्शन में समाजशास्त्रत्त् विषय से सफलता प्राप्त की। मां मोहिनी झा हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। छोटा भाई पुष्पेश झा भी प्रतियोगी छात्र हैं।
जीएस वर्ल्ड के रवि को 18वीं रैंक मिली
जीएस वर्ल्ड से जुड़े रहे छात्र रवि कुमार सिहाग को सिविल सेवा परीक्षा में 18वीं रैंक मिली है। सुनील कुमार धनवंता (22वीं रैंक), आनंद कुमार सिंह 206वीं रैंक और पवन कुमार को 551 रैंक मिली है। संस्थान के निदेशक नीरज ने दावा किया कि परिणाम में हिंदी माध्यम के परीक्षार्थियों ने अच्छी रैंक पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।