Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC CSE Mains admit card: UPSC has released the admit card for Civil Services Mains Examination 2023

UPSC CSE Mains admit card: यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार इसे upsc.gov.in पर दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपीएस

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 29 Aug 2023 07:42 AM
share Share

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार इसे upsc.gov.in पर दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से 17 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि यूपीएससी ने 12 जून को सिविल सर्विस प्रीलिम्स के नतीजे घोषित किए थे। 28 अगस्त से 24 सितंबर तक एडमिट कार्ड उपलब्ध रहेंगे।आपको बता दें कि सितंबर की 15, 16, 17, 23 और 24 तारीख को यूपीएससी सीएसई मेन एग्जाम होगा। आपको बता दें कि परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे दोपहर तक होगी और फिर दो बजे से शाम 5 बजे तक होगी। एडमिट कार्ड के साथ specimen क्वेश्चन पेपर भी जारी किए गए हैं। आयोग ने हर विषय के लिए ये क्वेश्चन पेपर जारी किए हैं। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।अपना ई एडमिट कार्ड अभी से डाउनलोड कर लें। किसी भी उम्मीदवार को अलग से कोई एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा।

UPSC Civil Services Main Admit Card 2023: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं 
इसके बाद UPSC Civil Services Main Admit Card 2023 link पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा, जहां आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
सब्मिट करें और पेज डाउनलोड करेंं
इसकी हार्डकॉपी रखें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें