Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC CSE Final Result 2023 Date UPSC IAS IPS IRS IFS Civil Services Final list at upscgovin

UPSC CSE Result 2023: इस साल 2,800 से अधिक उम्मीदवारों का हुआ था इंटरव्यू, रिजल्ट जल्द, यहां मिलेगा LINK

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित सीविल सर्विस परीक्षा (CSE 2023) का फाइनल रिजल्ट सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड किया जाएगा। इस साल इंटरव्यू में 2843 उम्मीदवार उपस्थित

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 April 2024 08:56 PM
share Share
Follow Us on

UPSC CSE Final Result 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) जल्द ही सिविल सर्विस परीक्षा (CSE 2023) का फाइनल रिजल्ट जारी करने वाला है। IAS, IPS जैसे पदों के लिए आयोजित होने वाली CSE परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। बता दें, इस परीक्षा के तीन चरण होते हैं, प्रीलिम्स, मेन्स और पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू।

इस परीक्षा के आखिरी चरण इंटरव्यू का समापन 9 अप्रैल 2024 को हो चुका है। यूपीएससी के शेड्यूल के अनुसार, इस साल आईएएस इंटरव्यू 4 जनवरी को शुरू हुए और 9 अप्रैल को समाप्त हुए। इंटरव्यू का आयोजन तीन अलग-अलग चरण में किया गया था। जिसमें 2,800 से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। अब ये सभी उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, फाइनल लिस्ट में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर और रैंक की घोषणा की जाएगी। टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बाद में उनकी प्राथमिकताओं और रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर ऑल इंडिया और सेंट्रल सिविल सर्विस में उन्हें पद अलॉट किए जाएंगे।

UPSC Civil Services Final Result 2023- देखें डायरेक्ट लिंक ( रिजल्ट अपलोड होते ही यहां दिखेगा लिंक)

कहां देख सकेंगे रिजल्ट

एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद आप यूपीएससी आईएएस परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्मेट में दी जाएगी।

जानिए कैसा था इंटरव्यू का शेड्यूल

पहले चरण में आयोग ने 1026 उम्मीदवारों के लिए 2 जनवरी से 16 फरवरी, 2024 तक सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 के इंटरव्यू आयोजित किए थे।

दूसरे चरण में आयोग ने 1003 उम्मीदवारों के लिए 19 फरवरी से 15 मार्च 2024 तक सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 के इंटरव्यू आयोजित किए थे।

तीसरे चरण में आयोग ने 817 उम्मीदवारों के लिए मार्च 18 मार्च से 19 अप्रैल, 2024 तक सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 के इंटरव्यू आयोजित किए थे।

साल 2023 की यूपीएसई सीएसई के लिए इंटरव्यू राउंड के लिए  कुल 2843 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। बता दें, इंटरव्यू राउंड 275 अंकों का होता है।

कब तक आ सकते हैं UPSC CSE 2023 के रिजल्ट?

यूपीएससी की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से नहीं बताया गया है कि सीएसई फाइनल रिजल्ट 2023 की घोषणा कब की जाएगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा, 2023 का फाइनल रिजल्ट 15 अप्रैल तक जारी हो सकता है। हालांकि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in नियमित रूप से चेक करते रहें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें