UPSC CSE Result 2023: जामिया के रेजिडेंटल कोचिंग की इस लड़की की आई 9वीं रैंक
UPSC CSE Result 2023: जामिया के रेजिडेंटल कोचिंग एकेडमी के 31 उम्मीदवारों का इस बार सिलेक्शन हुआ है। टॉप 10 में लिस्ट में एक नौशीन का नाम शामिल है, उन्हें 9वीं रैंक हासिल की है। आइए जानते हैं, उनके ब
UPSC Civil Services Result 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा (CSE) 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नियुक्ति के लिए कुल 1,016 उम्मीदवारों का रिकमेडेंशन किया गया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर उपलब्ध है। इस साल आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद दूसरे स्थान पर अनिमेश प्रधान और तीसरे स्थान पर दोनुरु अनन्या रेड्डी हैं। आपको बता दें, इस साल जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की रेजिडेंटल कोचिंग एकेडमी (RCA) के 31 उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है। जिसमें टॉप 10 की लिस्ट में नौशीन का नाम शामिल है। जिन्होंने इस परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया 9वीं रैंक हासिल की है। आइए जानते हैं उनके बारे में।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली नौशीन ने अपनी ग्रेजुएशन की साल 2019 में पूरी की। जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के बारे में सोचा। एक साल की तैयारी के बाद वह साल 2020 में यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुई और पहले ही प्रयास में प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा क्लियर करने में कामयाब रहीं.लेकिन इंटरव्यू राउंड क्लियर न कर सकीं। जिसके बाद 2021 में उन्होंने दूसरी बार यूपीएससी सीएसई परीक्षा दी और इस बार भी प्रीलिम्स और मेन्स में सफलता हासिल की, लेकिन इंटरव्यू में असफल हो गई। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरा प्रयास देने का फैसला किया। साल 2022 में उन्होंने जब यूपीएससी की परीक्षा दी, तब वह प्रीलिम्स क्लियर नहीं कर पाईं थी। यहां उनका हौसला डगमगाया, लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत बांध कर रखी और फिर से यूपीएससी सीएसई 2023 की परीक्षा में शामिल हुई। इस बार उन्होंने प्रीलिम,मेन्स और इंटरव्यू राउंड क्लियर कर 9वीं रैंक हासिल करते हुए IAS अधिकारी बनने का सपना पूरा कर लिया है।
एक न्यूज वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए में उन्होंने कहा, 'अगर मैं इस साल भी परीक्षा में असफल हो जाती तो मुझे एक गैप लेना पड़ता'
आपको बता दें, अपनी तैयारी मजबूत करने के लिए नौशीन ने जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंटल कोचिंग अकादमी (RCA) में दाखिला लिया, जो सिविल सर्विस के उम्मीदवारों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।