UPSC CMS Recruitment 2021 : कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस अधिसूचना अगले आदेश तक टली, आज जारी होना था नोटिफिकेशन
UPSC CMS Recruitment 2021 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस (CMS) परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी...
UPSC CMS Recruitment 2021 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस (CMS) परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार अगले आदेश तक इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले सूचना के मुताबिक सीएमएस परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन 5 मई 2021 को जारी होने वाला था। आपको बता दें कि 29 अगस्त 2021 को यह परीक्षा प्रस्तावित है। यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के जरिए सरकार के विभिन्न विभागों में मेडिकल ऑफिसरों की भर्ती की जाती है। र
ऐसे करें आवेदन :
एक बार अधिसूचना जारी होने के बाद यूपीएससी सीएमएस भर्ती परीक्षा 2021 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए वेबसइट पर दिख रहे लिंक Apply Online' लिंक पर क्लिक कर आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदकों को आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। इसके बाद कम्प्लीट आवेदन फॉर्म जमा कराना होगा।
रिक्तियों की संख्या -
आयोग की ओर से अभी कुल रिक्तियों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया। लेकिन पिछले वर्षों पर नजर डालें तो 2020 में 559 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। वहीं 2019 में कुल 962 रिक्तियों लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था।
वेबसाइट - www.upsc.gov.in
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।