UPSC CMS 2021 Final Result: परिणाम घोषित, upsc.gov.in पर करें डायरेक्ट चेक, 780 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट
UPSC CMS 2021 Final Result: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने UPSC CMS 2021 परीक्षा के लिए फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित ह
UPSC CMS 2021 Final Result: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने UPSC CMS 2021 परीक्षा के लिए फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस 2021 (CMS 2021) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट -upsc.gov.in पर अपना यूपीएससी सीएमएस 2021 फाइनल परिणाम देख सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यूपीएससी सीएमएस फाइनल रिजल्ट 9 नवंबर, 2022 को घोषित किया गया था। यूपीएससी सीएमएस भर्ती के तहत रिक्तियों के लिए कुल 780 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
आधिकारिक वेबसाइट से अपना यूपीएससी सीएमएस फाइनल रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें, यह जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का उल्लेख कर सकते हैं।
UPSC CMS 2021 Final Result - जानें- कैसे करना है डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov,in पर जाएं।
स्टेप 2- "UPSC CMS Final Result" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- एक पीडीएफ खुलेगा, अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें।
स्टेप 4- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
कैटेगरी 1 के लिए कुल 340 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो कि केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर स्केल पद हैं। कैटेगरी 2 के लिए कुल 440 उम्मीदवारों को रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी, एनडीएमसी में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और दक्षिण दिल्ली के नगर निगमों में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रुप 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
यूपीएससी ने 21 नवंबर, 2021 को यूपीएससी सीएमएस 2021 परीक्षा आयोजित की और पर्सनालिटी टेस्ट/इंटरव्यू जुलाई से अक्टूबर 2022 तक आयोजित किए गए। यूपीएससी सीएमएस फाइनल परिणाम लिखित परीक्षा परिणाम और इंटरव्यू राउंड के आधार पर घोषित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।