Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC civil services prelims 2020: know these special things about notifications

UPSC civil services prelims 2020: जान लें नोटिफिकेशन की ये खास बातें

UPSC Civil Services IAS IPS IFS 2020 notification:  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) ने सिविल सर्विस परीक्षा (प्री)-2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2020 02:04 PM
share Share
Follow Us on

UPSC Civil Services IAS IPS IFS 2020 notification:  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) ने सिविल सर्विस परीक्षा (प्री)-2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 मार्च 2020  है। 31 मई 2020 को सिविल सर्विस परीक्षा (प्री)-2020 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इस परीक्षा के तहत तकरीबन 796 पद भरे जाएंगे। इनमें 24 वैकेंसी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। यहां पढ़ें यूपीएससी सिविल सर्विस नोटिफिकेशन की ये खास बातें

इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 3 मार्च शाम 6 बजे तक है। 

परीक्षा के लिए ई एडमिट कार्ड upsconline.nic.in पर परीक्षा से तीन सप्ताह पहले जारी होंगे। पोस्ट से कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। 

ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में गलत आंसर पर नेगेटिव मार्किंग होगी। 

मुख्य तिथियां 
आवेदन करने की अंतिम तिथि    3 मार्च
एडमिट कार्ड जारी    परीक्षा से तीन सप्ताह पहले
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख    31 मई को 
प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट    अगस्त में


यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है। इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (प्री) होती है। इसके बाद मुख्य परीक्षा(मेन) का आयोजन होता है। इन दोनों परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इन परीक्षाओं में उम्मीदवार की ऐतिहासिक, लैंग्वेज, मैथ्स, साइंस और सामाजिकता से जुड़े ज्ञान की परीक्षा होती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें