UPSC CDS (II) exam 2021: यूपीएससी सीडीएस एग्जाम नोटिफिकेशन इस सप्ताह होगा जारी, पढ़ें डिटेल
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से जारी लेटेस्ट एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, 4 अगस्त को कंबाइड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा 2021 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा। इंडियन मिलिट्री अकादमी,...
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से जारी लेटेस्ट एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, 4 अगस्त को कंबाइड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा 2021 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा।
इंडियन मिलिट्री अकादमी, देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला; वायु सेना अकादमी, हैदराबाद; अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई; अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में प्रवेश देने के लिए सीडीएस परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस साल की पहली परीक्षा के लिए अधिसूचना अक्टूबर 2020 में जारी की गई थी।
सीडीएस परीक्षा का हिस्सा बनने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। यूपीएससी ने सीडीएस (I) के लिए जारी नोटिस में कहा, " सेना/नौसेना/वायु सेना को पहली पसंद के रूप में चुनने वाले स्नातक पास को एसएसबी इंटरव्यू शुरू होने की तारीख पर स्नातक/समकक्ष प्रमाण पत्र जमा करना होगा।"
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 अगस्त निर्धारित की गई है। यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 1 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।