Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC CAPF AC Bharti: Today is last date for upsc Assistant Commandant recruitment know pet pst exam details

UPSC CAPF: असिस्टेंट कमांडेट भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि, लगानी होगी 800 मीटर की दौड़

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सीआरपीएफ, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएस एफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कुल 322 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 16 May 2023 12:24 PM
share Share

UPSC CAPF AC 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)  की ओर से निकाली गई  केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2023 के लिए आज 16 मई आवेदन की अंतिम तिथि है। इस परीक्षा के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएस एफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कुल 322 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

कुल रिक्तियां 322
-केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), पद 91
-सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पद 86
-भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), पद 60
-केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), पद 55
-सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), पद 30

योग्यता (सभी पदों के लिए)
-इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
-वांछनीय योग्यता एनसीसी सी/ बी प्रमाण-पत्र।

आयु सीमा
-आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।
-आयु की गणना 01 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

-अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन साल की छूट प्रदान की जाएगी।

पुरुषों के लिए - 16 सेकेंड में 100 मीटर की रेस। 3 मिनट 45 सेकेंड में 800 की रेस। 3.5 मीटर की लॉन्ग जंप जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे। 4.5 मीटर की दूरी तक 7.26 किलोग्राम का शॉटपुट फेंकना होगा जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे।
महिलाओं के लिए - 18 सेकेंड में 100 मीटर की रेस। 4 मिनट 45 सेकेंड में 800 की रेस। 3 मीटर की लॉन्ग जंप जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे। 

कद काठी कैसी हो
पुरुष अभ्यर्थी - लंबाई कम से कम 165 सेमी हो। छाती 81 सेमी हो। इसके अलावा 5 सेमी फुलाव हो। 
महिला - लंबाई कम से कम 157 सेमी हो।

- महिला को 

चयन प्रक्रिया
-योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग सहायक कमांडेंट परीक्षा, 2023 का आयोजन करेगा।
-इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा।

-इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होगा।

-लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इसमें दौड़, लंबी कूद, शॉट पुट जैसी गतिविधियों के माध्यम से परीक्षण किया जाएगा।

परीक्षा का स्वरूप
-यह परीक्षा तीन भागों (भाग-1, 2 और 3) में आयोजित की जाएगी, जो कुल 600 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में ली जाएगी।
-पहले भाग में 250 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी। वहीं, परीक्षा का दूसरा भाग सब्जेक्टिव होगा, जो 200 अंकों का होगा।
-पहले पेपर में जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस से संबंधित सवाल होंगे। पेपर के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
-दूसरे पेपर में जनरल स्टडभ्ज, निबंध और काम्प्रीहेन्शन से संबंधित सवाल होंगे। पेपर के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
-इन दोनों पेपर में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को तीसरे भाग यानि शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा।
-पीईटी परीक्षा में योग्य घोषित उम्मीदवारों को 150 अंकों के फाइनल इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

-इस परीक्षा का आयोजन लखनऊ, हैदराबाद, जम्मू, देहरादून और दिल्ली सहित 45 केंद्रों पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
-अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है।
-एससी/ एसटी वर्ग, दिव्यांगों और सभी वर्ग की महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
-शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी शाखा में नकद या नेट बैंकिंग या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया
-सबसे पहले वेबसाइट (www.upsc.gov.in) पर लॉगइन करें। फिर वेबसाइट के होमपेज पर ‘व्हाट्स न्यू’ शीर्षक के ‘व्यू ऑल’ लिंक पर क्लिक करें।
-खुलने वाले नए वेबपेज पर Exam Notification Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2023' पर क्लिक करें।
-इसके बाद अगले पेज पर नियुक्ति के विज्ञापन को देखने के लिए डाक्यूमेंटस के नीचे पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दिए गए जरूरी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
-अब लिंक सेक्शन में दिए ‘क्लिक हियर’ लिंक पर जाएं। इससे नया पेज खुल जाएगा। यूपीएससी ने वन-टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू की है। इसके तहत आयोग की वेबसाइट पर आपको एक बार ही अपना पंजीकरण कराना है।
-इससे आपको यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर (ओटीआर आईडी) और पासवर्ड मिलेंगे। इनकी मदद से आप आयोग द्वारा होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे। आपको बार-बार पंजीकरण करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
-पंजीकरण कराने के लिए खुलने वाले पेज पर दिए न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इससे पंजीकरण फॉर्म खुलेगा। यहां अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें।
-फिर कैप्चा दर्ज कर सब्मिट का बटन दबाएं। इससे आपकी ओटीआर आईडी बन जाएगी। अब आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। आप ईमेल और मोबाइल नंबर से भी लॉगइन कर सकते हैं।
-यूपीएससी ने लॉगइन करने के लिए तीन विकल्प मुहैया कराए हैं। लॉगइन करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
-आवेदन फॉर्म में अपनी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य जानकारियां दर्ज करनी होगी। साथ ही परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा।
-फोटो एवं सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-अंत में फॉर्म में दर्ज की गई जानकारियों के सही होने पर मैं सहमत हूं बटन पर क्लिक कर दें। इससे फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
-आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले इसे डाउनलोड कर इसकी एक प्रति भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण तिथियां
-आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2023
-परीक्षा की संभावित तिथि 06 अगस्त 2023

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें