Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC CAPF 2024 registration last date soon apply at upscgovin Assistant Commandant 506 posts

UPSC CAPF 2024: नजदीक है असिस्टेंट कमांडेंट के 506 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख

UPSC CAPF Assistant Commandant Vacancy 2024 : यूपीएससी ने सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती निकाली है। जिसके माध्यम से कुल 506 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 May 2024 04:54 PM
share Share
Follow Us on

UPSC CAPF 2024 registration: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) जल्द ही सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त करने वाला है। जिन्होंने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 शाम ​​6 बजे तक है। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 506 असिस्टेंट कमांडेंट के पदों को भरा जाएगा।

जो उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं, उन्हें बता दें, वे पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्लेटफॉर्म पर  रजिस्ट्रेशन करें और फिर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें। वहीं अगर आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलती हो जाती है, तो उम्मीदवारों को घबराने की जरूरत नहीं है,  उम्मीदवारों के पास 15 मई से 21 मई, 2024 तक आवेदन फॉर्म में सुधार करने का समय दिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता

यूपीएससी की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा

आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 1 अगस्त, 2024 को 20-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उसका जन्म 2 अगस्त, 1999 से पहले और 1 अगस्त, 2004 के बाद नहीं होना चाहिए।

कैसे होगा चयन

पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड/ फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट और मेडिकल स्टैंडर्ड और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न

लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर-1 और पेपर-2,  बता दें, पेपर में  जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस के  250 मार्क्स  के ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 2 में  जनरल स्टडीज, निबंध और कॉम्प्रिहेंशन के 200 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें