Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC aspirant girlfriend helped him so much tears welled up after seeing it

UPSC एस्पिरैंट की गर्लफ्रैंड ने की ऐसी मदद, देखकर छलक आए लड़के के आंसू!

भारत की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी हर साल लाखों लोग करते हैं। यूपीएससी परीक्षा में सफलता बहुत कम लोगों को मिल पाती है। ऐसे में हजारों अभ्यर्थी सफल हो

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 01:45 PM
share Share
Follow Us on

UPSC Aspirant Love Story: भारत की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी हर साल लाखों लोग करते हैं। यूपीएससी परीक्षा में सफलता बहुत कम लोगों को मिल पाती है। हजारों अभ्यर्थी सफल होने की उम्मीद लेकर सालों-साल तैयारी में लगे रहते हैं और किस्मत आजमाते रहते हैं। यूपीएससी परीक्षा में जो सफल हो जाते हैं वे न सिर्फ दूसरे उम्मीदवारों के लिए एक मिसाल बन जाते हैं बल्कि समाचारों या सोशल मीडिया की दुनिया में भी चर्चा में आते रहते हैं। लेकिन एक ऐसे यूपीएससी अस्पिरैंट की कहानी सामने आई है जो किसी सफलता के कारण नहीं बल्कि अपनी प्रेमिका की दरियादिली के चलते सुर्खियों में आ गए हैं।

हम बात कर रहे हैं यूपीएससी की तैयारी में लगे उत्कर्ष नील की। उत्कर्ष इन दिनों सोशल मीडिया में काफी चर्चित हो गए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाली गर्लफ्रैंड किस प्रकार से 500 रुपए के नोट उनके पर्श में डालकर मदद की। उनकी इस पोस्ट को अब तक 20 लाख से ज्यादा  लोग देख चुके हैं। और 21 हजार से जयादा लोग लाइक कर चुके हैं। लोग उनकी प्रेमिका की तारीफ करते नहीं थक रहे।

क्या है कहानी?
अपनी पोस्ट में उत्कर्ष (@iUtkarshNeil) ने लिखा, "मैं पिछले 5 वर्षों से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हूं। हम यूपीएससी की तैयारी के शुरुआती दिनों में मिले थे। हम दोनों एक साथ कोचिंग में पढ़ते थे जहां दोनों को एक- दूसरे से प्यार हो गया।
आज वह (गर्लफ्रैंड) एक मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी कर रही है और मैं अभी यूपीएससी की तैयारी में लगा हूं। इस साल जब मैं उससे मिलने गया तो उसने देखा कि मेरे पर्श में बहुत ही कम पैसे हैं, उसने मुझे बिना बताए ही मेरे पर्श में कुछ रुपए रख दिए।
जब वह मुझे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर गई, मैंने अपना पर्श देखा तो आंसू छलक पड़े।"

उन्होंने आगे लिखा कि खजाना तलाशने वालों के इस युग में एक व्यक्ति ऐसा तलाशिए जो आपकी इस तरह मदद करे।

यूपीएससी एस्पिरैंट उत्कर्ष ने इस कहानी के साथ 500 रुपए के नोटों की तस्वीर भी शेयर की है।

उत्कर्ष की इस पोस्ट के बाद लोग उनकी प्रेमिका की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा आपकी प्रेमिका एक नगीना है। वहीं एक और यूजर ने लिखा, "ऐसी जीएफ भगवान सबको दे"
वहीं कुछ यूजर्स ने उत्कर्ष की पोस्ट पर संदेह भी प्रकट करते हुए लिखा, अब समय बहुत हो चुका है कुछ काम करना शुरू करो, यूपीएससी नहीं होगा तेरा। यूजर ने पूछा आपकी उम्र क्या है?
इस पर उत्कर्ष ने जवाब दिया कि जब तक आर्टिकल-19 (बोलने की आजादी) है तब तक मैं वह सब करता रहूंगा तो मेरी सेहत को सूट करेगा।

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि कहानी दिल छू जाने वाली है लेकिन यह देखकर निराशा होती है कि तुम अब भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हो। यूजर ने सलाह दी कि जिस काम में तुम अच्छे हो उसे करना शुरू करो।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें