Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC annual calendar 2021: UPSC exam calendar released know when the civil service exam will be held in 2021

UPSC annual calendar 2021: यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर जारी, जानें 2021 में कब होगी सिविल सर्विस परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वार्षिक परीक्षाओं 2021 का कैलेंडर जारी कर दिया है।  हर साल यूपीएससी वार्षिक परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करता है। जिनमें विभिन्न परीक्षाओं के नोटिफिकेशन से...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 18 Aug 2020 08:10 AM
share Share

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वार्षिक परीक्षाओं 2021 का कैलेंडर जारी कर दिया है।  हर साल यूपीएससी वार्षिक परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करता है। जिनमें विभिन्न परीक्षाओं के नोटिफिकेशन से लेकर परीक्षा की तिथि की जानकारी दी गई होती है।  इच्छुक छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा कैलेंडर 2021 डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग के अनुसार नोटिफिकेशन व परीक्षा की तिथि में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है। इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी। 

सिविल सर्विस  मुख्य परीक्षा 2020 जनवरी 8,9,10,16,17 2021 को आयोजित की जाएगी। अगले साल 2021 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी होगा। इसमें आवेदन के लिए आखिरी तारीख 2 मार्च 2021 होगी। सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2021 27 जून 2021 को होगी। वहीं सिविल सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा 17 सितंबर 2021 तक होगी। जो पांच दिन चलेगी।

एनडीए का नोटिफिकेशन 30 दिसंबर 2020 को जारी होगा। इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2021 होगी। 18 अप्रैल 2021 को परीक्षा होगी।  एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं उत्तीर्ण तथा परीक्षा में शामिल छात्र आवेदन कर सकते हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए प्री एग्जाम 18 जुलाई को आयोजित किया जा सकता है।

वहीं, सम्मिलित रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा-1 के लिए परीक्षा 7 फरवरी 2021 को होगी। सीडीएस-2 का नोटिफिकेशन 4 अगस्त को आएगा। आवेदन 24 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 14 नवंबर को होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें