Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC 2022 Why does the board panel create artificial pressure during the interview

UPSC Interview 2022: उम्मीदवारों के अंदर क्या चल रहा है, जानने के लिए पैनल अपनाता है ये तरीका

UPSC Interview 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में एक होती है। जिसे क्लियर करने के लिए दिन रात एक करने पड़ते हैं। यूपीएससी की परीक्षा में तीन चरण होते हैं, प्रीलिम्स

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 23 Oct 2022 02:22 PM
share Share
Follow Us on

UPSC Interview 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में एक होती है। जिसे क्लियर करने के लिए दिन रात एक करने पड़ते हैं। यूपीएससी की परीक्षा में तीन चरण होते हैं, प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू। ये तीनों चरण बहुत महत्वपूर्ण है। इंटरव्यू आखिरी चरण है। जहां पर वह उम्मीदवार पहुंचते हैं जिन्होंने मेंस परीक्षा पास की हो। जो उम्मीदवार यूपीएससी की तैयारी कर हैं या भविष्य में करने वाले हैं, आइए विस्तार से जानते हैं  UPSC इंटरव्यू के दौरान क्यों बोर्ड पैनल उम्मीदवारों पर दबाव बनाने की कोशिश करता है। बता रही हैं IAS तनु जैन।

IAS तनु जैन ने बताया, " जब उम्मीदवार इंटरव्यू रूम में एंटर करता है, तो उस दौरान पैनल माहौल को हल्का करने की कोशिश करता है, लेकिन उम्मीदवारों को समझना चाहिए, पैनल की ओर से उनकी हर गतिविधि को परखा जा रहा है, ऐसे में अगर आपको पैनल कंफर्टेबल करें या न करें,  इस दौरान उम्मीदवारों को अपनी पर्सनालिटी, कॉन्फिडेंटेंस पर कोई अंतर नहीं आने देना है"

उन्होंने बताया, "कई बार ऐसा होता है पैनल अपनी सोच के हिसाब से थोड़ा सख्त रहने की कोशिश करता है, ये दखने के लिए कि क्या उम्मीदवार घबरा रहा है या नहीं। वो ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि सिविल सर्विसेज में ऐसे बहुत से मौके आएंगे, जब उम्मीदवार के ऊपर बहुत दबाव रहेगा, उम्मीदवारों को घबराने के बहुत मौके मिलेंगे। ऐसे में जब बोर्ड पैनल इंटरव्यू के दौरान आर्टिफिशियल दबाव बनाने की कोशिश करता है तो वह चेक करते हैं कि उस दौरान उम्मीदवार कैसे रिएक्ट करते हैं, क्या वह ज्यादा घबरा जाते है और बिना सिर पैर की बातें करने लगते हैं? वह फैसले लेने में सक्षम होते हैं या नहीं? पैनल उम्मीदवारों के भीतर की स्थिति जानने के लिए इंटरव्यू के दौरान अक्सर आर्टिफिशियल दबाव बनाने की कोशिश करता है,"

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें