Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC 2021 Batch: Know who is IPS Manish Kumar who married to Riya sister of IAS Tina Dabi

UPSC 2021 Batch: जानिए कौन हैं IAS टीना डाबी की बहन रिया से शादी करने वाले IPS मनीष कुमार

UPSC 2021 Batch: राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर रिया डाबी ने महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार से दो महीने पहले ही शादी कर ली थी। हालांकि इस मामले की चर्चा तब सामने आई जब गृह मंत्रालय ने मनीष कुमार क

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 June 2023 08:46 PM
share Share

UPSC 2021 Batch: राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर रिया डाबी ने महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार से दो महीने पहले ही शादी कर ली थी। हालांकि इस मामले की चर्चा तब सामने आई जब गृह मंत्रालय ने मनीष कुमार का कैडर महाराष्ट्र से बदलकर राजस्थान करने का नोटिस जारी किया। गृह मंत्रालय के नोटिस में कैडर बदलने के कारण में राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर रिया डाबी से शादी होना बताया गया है।

रिया डाबी कौन है?
रिया डाबी चर्चित आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में उन्हें 15वीं रैंक मिली थी। वहीं रिया की बड़ी बहने टीना ने 2015 की यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था जिसका रिजल्ट 2016 में जारी किया गया था। टीना डाबी की सफलता इसलिए भी ज्यादा चर्चा में रही थी क्योंकि वह पहली दलित हैं जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है। दोनों बहनें दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की है और दोनों की पोस्टिंग वर्तमान में राजस्थान में है। टीना डाबी जैसलमेर की जिलाधिकारी हैं जो छोटी बहन रिया अलवर में तैनात हैं।

मनीष से कैसे हुई रिया की मुलाकात?
रिपोर्ट के अनुसार, आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार दोनों यूपीएससी 2021 बैच के ऑफिसर हैं। दोनों पहले दोस्त थे। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की मुलाकात अधिकारियों को प्रशिक्षित करने वाली संस्था एलबीएसएनएए मशूरी में हुई थी।

खबरों के अनुसार, मनीष और रिया दोनों अपने परिवारों की रजामंदी के साथ इसी साल अप्रैल 2023 में शादी कर ली थी। शादी के बाद मनीष ने अपना कैडर बदलने के लिए आवेदन किया था जिसके लिए गृह मंत्रालय से स्वीकृति का नोटिस 16 जून 2023 को जारी हुआ है।

मनीष कुमार कौन हैं?
मनीष कुमार दिल्ली के रहने वाले और बीटेक करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा पास की है। यूपीएससी परीक्षा 2020 में मनीष ने ऑल इंडिया रैंक-581 हासिल की है। मनीष अभी तक महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में तैनात थे और उनका ट्रांसफर अब राजस्थान के लिए किया जा रहा है।

दोनों की शादी पर क्या बोलीं टीना डाबी?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, टीना डाबी ने कहा कि वह अपनी बहन की शादी होने पर बहुत खुश हैं और नवविवाहित दंपति को शुभकानाएं दी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले महीनों में जयपुर रिसेप्शन होगा। पार्टी के लिए तैयारियां चल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें