Hindi Newsकरियर न्यूज़UPRTOU: PhD entrance exam result declared in five hours

UPRTOU: पांच घंटे में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

UPRTOU: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम परीक्षा के पांच घंटे बाद ही घोषित कर दिया गया। कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने परिणाम की घोषणा की गई। इसके बाद प

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 July 2023 10:10 PM
share Share

UPRTOU: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम परीक्षा के पांच घंटे बाद ही घोषित कर दिया गया। कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने परिणाम की घोषणा की गई। इसके बाद परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिया गया। सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा मंगलवार को सुबह 10.30 से 12 बजे तक त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र में आयोजित की गई। विश्वविद्यालय में उपलब्ध 15 विषयों में प्रवेश के लिए 403 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 264 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। सबसे अधिक शिक्षाशास्त्र विषय में 86 तथा हिंदी में 33 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली बार शामिल हुए विषय गणित में 7 तथा जंतु विज्ञान में 11 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें