UPRTOU : जानिए पीएचडी में दाखिले के लिए कितने छात्रों ने दी परीक्षा
UPRTOU Entrance Exam 2022 : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2022-23 में पीएचडी में दाखिले के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा हुई। विश्वविद्यालय के यमुना परिसर फाफामऊ में त्र
UPRTOU Entrance Exam 2022 : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2022-23 में पीएचडी में दाखिले के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा हुई। विश्वविद्यालय के यमुना परिसर फाफामऊ में त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र स्थित परीक्षा केंद्र का कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने औचक निरीक्षण किया। परीक्षा में 69.2 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।
प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 485 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें 336 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस बार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 12 विषयों कंप्यूटर विज्ञान, न्यूट्रीशन फूड एंड डाइटेटिक्स, पत्रकारिता एवं जनसंचार, मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य/ व्यवसाय प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत और प्राकृत भाषा, सांख्यिकी, हिंदी और आधुनिक भारतीय भाषाएं तथा भूगोल में निर्धारित 45 सीटों पर प्रवेश होगा। शिक्षा शास्त्र में आठ सीटों के सापेक्ष सर्वाधिक 98 तथा हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषाओं में भी आठ सीटों के सापेक्ष 62 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएगा।
कौशल विकास के कार्यक्रमों से संवारे कॅरियर
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में शनिवार को उद्यमशीलता एवं कौशल विकास पर व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता रवि श्रीवास्तव, सीईओ एवं निदेशक ओमनी लेंस प्राइवेट लिमिटेड रहे। उन्होंने कहा कि उद्यमशीलता उन क्षेत्रों में होनी चाहिए जहां आवश्यकता तो है परंतु उत्पाद उपलब्ध नहीं है। कौशल विकास पर आधारित कार्यक्रमों में प्रवेश लेकर छात्र न केवल अपना कॉरियर संवार सकते हैं, बल्कि अपनी उद्यमशीलता भी बढ़ा सकते हैं। डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव, प्रो. जेपी यादव, डॉ. साधना श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।