Hindi Newsकरियर न्यूज़UPRTOU Exam 2023: 68 thousand candidates will appear in 148 centers from tomorrow

UPRTOU Exam 2023 : कल से 148 केंद्रों पर 68 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

UPRTOU Exam 2023 : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र जून-2023 की परीक्षाएं प्रदेश के 148 केंद्रों पर मंगलवार (27 जून) से शुरू होंगी। परीक्षा में लगभग 68 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित ह

संवाददाता प्रयागराजMon, 26 June 2023 07:36 PM
share Share

UPRTOU Exam 2023 : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र जून-2023 की परीक्षाएं प्रदेश के 148 केंद्रों पर मंगलवार (27 जून) से शुरू होंगी। परीक्षा में लगभग 68 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षाएं सात अगस्त तक चलेंगी। सूबे के छह केंद्रीय कारागार में भी परीक्षाएं होंगी। परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रमाण पत्र, डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोमा की परीक्षाएं 27 जून से तीन जुलाई तक तथा स्नातक, परास्नातक तथा शेष परीक्षाएं चार जुलाई से सात अगस्त तक दो पालियों में सुबह 10 से एक बजे तक तथा दोपहर दो से पांच बजे तक आयोजित की जाएंगी। सभी विषयों के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। गोरखपुर रीजन तथा प्रयागराज रीजन में सबसे अधिक 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त वाराणसी रीजन में 20, आजमगढ़ रीजन में 14, अयोध्या रीजन में 13, लखनऊ रीजन में 12, कानपुर रीजन में 10, आगरा रीजन में नौ, झांसी, मेरठ रीजन में छह, गाजियाबाद रीजन में चार तथा बरेली रीजन में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा छह केंद्रीय कारागारों नैनी, प्रयागराज, कानपुर नगर, गाजियाबाद, अयोध्या, बरेली और फतेहपुर केंद्रीय कारागार में जेल बंदियों को परीक्षा दिलाई जाएगी। परीक्षा कक्ष के अंदर केंद्र प्रभारी के अतिरिक्त अन्य सभी का मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार सहित प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। परीक्षार्थियों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में सहायता पटल स्थापित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें