Hindi Newsकरियर न्यूज़UPRTOU Exam 2022: Rajarshi Tandon Open University examinations from today

UPRTOU Exam 2022 : राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कल से

UPRTOU Exam 2022: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर 2021 की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होगी और 25 अप्रैल को समाप्त होंगी। परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि...

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजMon, 14 March 2022 08:45 PM
share Share

UPRTOU Exam 2022: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर 2021 की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होगी और 25 अप्रैल को समाप्त होंगी। परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में लगभग 130 परीक्षा केंद्रों पर 60 हजार शिक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अतिरिक्त जेल बंदी परीक्षार्थी प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, गाजियाबाद, अयोध्या, बरेली, मेरठ और फतेहपुर स्थित केंद्रीय कारागार में परीक्षा देंगे।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 15 मार्च से 23 मार्च तक तीन पालियों में 7 से 10 बजे तक प्रथम पाली, 11 बजे से 2 बजे तक द्वितीय पाली और 3 बजे से 6 बजे तक तृतीय पाली में प्रमाण पत्र डिप्लोमा एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा आदि कार्यक्रमों की परीक्षा का आयोजन किया गया है। इसके बाद 24 मार्च से 25 अप्रैल तक स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रमों की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने सभी केंद्राध्यक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक करके उन्हें शुचितापूर्ण एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत नकल विहीन परीक्षाएं संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विश्वविद्यालय द्वारा गठित पर्यवेक्षकों एवं उड़ाका दल की टीम परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें