Hindi Newsकरियर न्यूज़UPRTOU Exam 2021: Rajarshi Tandon Open University final year and semester examinations from August 3

UPRTOU Exam 2021: राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष व सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन अगस्त से

UPRTOU Exam 2021: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर व अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 3 अगस्त से शुरू होंगी। परीक्षाएं 14 अगस्त तक चलेंगी। विश्वविद्यालय ने विस्तृत कार्यक्रम...

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजSat, 17 July 2021 07:16 PM
share Share

UPRTOU Exam 2021: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर व अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 3 अगस्त से शुरू होंगी। परीक्षाएं 14 अगस्त तक चलेंगी। विश्वविद्यालय ने विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा में तकरीबन 60 हजार शिक्षार्थी शामिल होंगे।

ज्ञात हो कि अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष के शिक्षार्थियों को छोड़कर सभी को प्रोन्नत कर दिया गया था। कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया कि सेमेस्टर और वार्षिक पद्धति के अंतर्गत संचालित सभी प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया गया था। शेष सेमेस्टर के शिक्षार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत कर दिया गया। इसके अलावा स्नातक द्वितीय वर्ष के ऐसे शिक्षार्थी, जिन्हें प्रथम वर्ष में प्रोन्नत किया गया था और परिणाम द्वितीय वर्ष के अंक पर निर्धारित किया जाना था, ऐसे शिक्षार्थियों की भी परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षाएं बहुविकल्पीय एवं ओएमआर आधारित प्रश्नपत्र के माध्यम से कराई जाएंगी। प्रश्नपत्रों की समयावधि डेढ़ घंटे रखी गई है।

कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी बगैर शुल्क के दोबारा दे सकेगा परीक्षा
कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते कोई शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है तो ऐसे शिक्षार्थी बगैर बैक शुल्क दिए परीक्षा में फिर हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा जो शिक्षार्थी परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट रहते हैं, उन्हें आगामी परीक्षा में शामिल होकर अपने अंकों के सुधार करने का अवसर दिया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी, बल्कि उनके अंकों का निर्धारण लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। मौखिक परीक्षा ऑनलाइन संपन्न कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें