UPRTOU Exam 2021: छात्रों की कम संख्या वाले कोर्सों में तैयार होगा डिजिटल प्रश्नपत्र
UPRTOU Exam 2021: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय कम छात्र संख्या वाले पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए डिजिटल प्रश्न पत्र बना रहा है। इससे परीक्षा में गोपनीयता के साथ खर्च में भी काफी कमी...
UPRTOU Exam 2021: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय कम छात्र संख्या वाले पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए डिजिटल प्रश्न पत्र बना रहा है। इससे परीक्षा में गोपनीयता के साथ खर्च में भी काफी कमी आएगी। इसके लिए प्रदेशभर के अध्ययन केंद्रों पर डिजिटल प्रश्नपत्र से परीक्षाएं कराई जाएंगी। अब परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र की छपाई नहीं कराई जाएगी।
विश्वविद्यालय से ऑनलाइन मोड में प्रश्नपत्र तैयार कर परीक्षा से एक दिन पूर्व सिर्फ एक क्लिक पर सॉफ्टवेयर के जरिए एक साथ सभी अध्ययन केंद्रों को भेजा जाएगा। फिर परीक्षा शुरू होने से तकरीबन 30 मिनट पहले केंद्रों को पासवर्ड बताया जाएगा। वहां से उसका प्रिंटआउट निकालकर परीक्षा कराई जाएगी। पूर्व में कार्य परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। वहां सर्वसम्मति से मंजूरी के बाद इस व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू है। कुलपति प्रो. केएन सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था का ट्रायल सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा की परीक्षाओं में किया जा चुका है।
ऑनलाइन मोड में परीक्षा को लिखा पत्र
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन कराने के लिए छात्रों ने कुलपति को पत्र लिखा है। छात्र जसीम, अरूण, ओमलाल, मनोज, रामबाबू, फैसल, अर्चना आदि ने कुलपति को पत्र लिख कर कहा कि कोविड-19 के कारण जूनियर कक्षाओं से लेकर विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं बाधित हुई हैं। विश्वविद्यालय की ओर से सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन कराने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्रों ने मांग की कि सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन कराने का निर्देश जारी करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।